नतीजों से ठीक पहले जहाज कंपनी के शेयर बने रॉकेट, 5 दिन में 27% की तूफानी तेजी
जहाज बनाने वाली कंपनी कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में पांच दिन से तेजी है। 5 दिन में कंपनी के शेयर 27 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को 7% चढ़कर 1814.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

जहाज बनाने वाली कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। जहाज कंपनी के शेयर गुरुवार को 7 पर्सेंट के उछाल के साथ 1814.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। मिनी रत्न कंपनी कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में यह तेजी तिमाही नतीजों से ठीक पहले आई है। कंपनी गुरुवार को अपने नतीजे पेश करेगी। कंपनी के शेयरों में लगातार 5 दिन से तेजी देखने को मिल रही है। 5 दिन में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के शेयर 27 पर्सेंट उछल गए हैं।
5 साल में शेयरों में 1350% से ज्यादा का उछाल
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के शेयर पिछले पांच साल में 1350 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। जहाज बनाने वाली कंपनी के शेयर 15 मई 2020 को 124.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 15 मई 2025 को 1814.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले तीन साल में कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में 1051 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 13 मई 2022 को 156.35 रुपये पर थे। कोचीन शिपयार्ड के शेयर 15 मई 2025 को 1800 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। जहाज कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2977.10 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1180.45 रुपये है।
डिविडेंड का ऐलान कर सकती है कंपनी
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड का बोर्ड गुरुवार को होने वाली बैठक में शेयरधारकों के लिए डिविडेंड रिकमंड कर सकता है। ब्रोकरेज हाउस एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग के मुताबिक, कोचीन शिपयार्ड की मौजूदा ऑर्डर बुक करीब 22,500 करोड़ रुपये की है, जो कि करीब 5 साल के लिए रेवेन्यू विजिबिलिटी उपलब्ध कराती है। कोचीन शिपयार्ड का कवरेज करने वाले 5 एनालिस्ट्स में से 3 ने कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। वहीं, एक एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयरों को होल्ड रेटिंग दी है। एक एक्सपर्ट ने कोचीन शिपयार्ड के शेयरों को बेचने की सलाह दी है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है।