बाजपुर के गांव महेशपुरा में ग्रामीणों ने किया जल निगम जेई का घेराव,
गुरूवार को ग्राम महेशपुरा में ओवरहेड वाटर टैंक के मरम्मत कार्य को पहंुची जल निगम की टीम का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। हंगामे के बीच पहंुचे जेई प्रभ

बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार को ग्राम महेशपुरा में ओवरहेड वाटर टैंक के मरम्मत कार्य को पहुंची जल निगम की टीम का ग्रामीणों ने नलों में दूषित पानी आने का आरोप लगाकर विरोध किया। लोगों ने जेई प्रभात कुमार का घेराव कर दिया। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता राजेश कुमार ने मामले की जानकारी सांसद अजय भट्ट को दी। सांसद ने मामले में जांच कराने के आदेश दिए हैं। गांव महेशपुरा में जल जीवन मिशन से 5 करोड़ रुपये से ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया गया था। इस टैंक से गांव महेशपुरा में आने वाले दोराहा और पूरे गांव में पानी की सप्लाई सुचारू हो गई है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि इसकी पाइप लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त है।
जिससे दूषित पानी लोगों के घरों में जा रहा है। वाटर टैंक में भी लीकेज है। आरोप है कि सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इससे परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को टैंक की मरम्मत को पहुंचे जेई का घेराव किया। वहीं जिला निर्माण निगरानी समिति के सदस्य राजेश कुमार ने कहा कि लोगों की शिकायत उन्होंने मौके से ही सांसद अजय भट्ट तक पहुंचाई है। राजेश ने बताया कि सांसद ने आरोपों की जांच कराने की बात कही है। यहां नवदीप कंग, राकेश गुप्ता, राधे सैनी, फुरकान रजा, रूपचंद सैनी, शेर सिंह रावत, बृजकिशोर सैनी, बाबू चंद्रा, उस्मान, नौशाद, यूनुस खान, गोल्डी कंग, अमित कश्यप, भूप सिंह सैनी, आलम आदि मौजूद रहे। ---- डीप बोरिंग की वजह से शुरुआत में पाइप लाइन में रेता मिट्टी आ रही थी, जिसे सही कर दिया गया है। दोराहा तक नई पाइप लाइन के कारण सड़क को खोदा गया था जिसकी मरम्मत की जा रही है। काम पूरी निष्पक्षता से किया गया है। -प्रभात जोशी, जेई जल निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।