इटावा में दो ट्रक टकराए, ड्राइवर सहित दो घायल
Etawah-auraiya News - आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर गांव छोटी फुफई के पास आगे चल रहे ट्रक में आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर गांव छोटी फुफई के पास आगे चल रहे ट्रक में

आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर गांव छोटी फुफई के पास आगे चल रहे ट्रक में पीछे से ट्रक टकरा गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर सहित दो लोग घायल हो गए। झारंखड के हजारीबाग में रहने वाला ट्रक ड्राइवर औरंगजेब पुत्र अख्तर और क्लीनर आफताब के साथ राजस्थान से ट्रक में चूना लोड करके टाटा जा रहा था। बुधवार देर रात छोटी फूफई के पास नेशनल हाईवे पर आगे चल रहे ईंटो से लोड ट्रक के आचानक ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रहा चूना लदा ट्रक टकरा गया। पीछे चल रहे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। ट्रक के केबिन में फसकर ड्राइवर व क्लीनर बुरी तरह घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन में फसे दोनों घायलों को निकलवाकर जिला अस्पताल भिजवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।