Tragic Death of Ranjit Choupal in Road Accident Shakes Family and Community सड़क हादसे में जख्मी अधेड़ की मौत, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTragic Death of Ranjit Choupal in Road Accident Shakes Family and Community

सड़क हादसे में जख्मी अधेड़ की मौत

हरसिंगपुर निवासी रंजीत चौपाल (40) की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद मृत्यु हो गई। उन्हें इलाज के लिए कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। उनकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 16 May 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में जख्मी अधेड़ की मौत

अलीनगर। प्रखंड क्षेत्र के हरसिंगपुर निवासी मुसहरू चौपाल के पुत्र रंजीत चौपाल (40) की मौत बीते बुधवार की रात इलाज के क्रम में हो गई। वे सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। बताया जाता है कि वे बीते 11 मई की रात पकड़ी-अलीनगर मुख्य मार्ग के बेलता पुल के पास किसी वाहन से ठोकर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में डायल 112 नंबर की पुलिस ने उन्हें स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया था। वहां से उसे डीएमसीएच और बाद में गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया था। वहां इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई।

गुरुवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही लाश घर पहुंची कि पत्नी पूनम देवी, पुत्री सरस्वती कुमारी (12), राष्ट्रपति कुमारी (8 वर्ष), पार्वती कुमारी (5 वर्ष) और पुत्र बैजनाथ चौपाल (12 वर्ष) के साथ बूढ़ी मां नथुनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल होने लगा। लाश को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, भाजपा नेता संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने खबर मिलते ही मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाते हुए धैर्य एवं हिम्मत से काम लेने की बात कही। इधर, मृतक की पत्नी पूनम देवी बार-बार मूर्छित होकर गिर रही थी। इधर लोग ढाढ़से बांधने में लगे हुए थे। पहाड़ जैसे जीवन एवं परिवार के एकमात्र सहारा पति को खोने से भारी मुसीबत को देख एवं बच्चों की परवरिश और जवान बेटी का विवाह कैसे हो सकेगा, इसकी चिंता के बीच काफी असहज दिख रही थी। सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि रंजन यादव ने भी पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स बंधाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।