ग्राहकों को लेकर आपस में भिड़े ठेले व खोंमचे वाले
Sambhal News - कोतवाली के ब्रहमबाजार में दो ठेले-खोंमचे वालों के बीच ग्राहकों को लेकर विवाद हुआ, जिसमें जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छह लोगों को गिरफ्तार किया और शांति भंग के आरोप में चालान किया। इस...

कोतवाली के ब्रहमबाजार में गुरूवार की सुबह दो ठेले-खोंमचे वाले ग्राहको लेकर आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। पुलिस मौके पर पहुंची और छह लोगों को पकड़कर कोतवाली ले आई। इस दौरान ब्रहमबाजार में जाम लग गया। पुलिस ने दोनों ओर से छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। मोहल्ला गणेश कालोनी निवासी गंगाराम ब्रहमबाजार में दाल व चने का ठेला लगाता है। इसके बराबर में ही अभय निवासी मोहल्ला मारवाडी भी दाल व चने का ठेला लगाता है। गुरूवार की सुबह 10.30 बजे दोनों में ग्राहकों को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान दोनों ओर से अन्य लोग भी आमने सामने आ गए।
दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद दोनों के परिजन वहां पहुंच गए। जिनमें महिलाएं भी शामिल थी, आपस में भिड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष मारपीट करते रहे। जिससे वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। भीड़ लगने से जाम लग गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस दोनों ओर से तीन-तीन लोगों को पकड़कर कोतवाली ले आई। जिनके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर चालान किया है। बताया जाता है इन लोगों में पूर्व में कई बार विवाद हो चुका है। जिसका समझौता कैथल गेट पुलिस चौकी में हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।