Violence Erupts at District Men s Hospital Over Ultrasound Queue Dispute इटावा में जिला अस्पताल बना अखाड़ा, स्टाफ और तीमारदार में हुयी हाथापाई, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsViolence Erupts at District Men s Hospital Over Ultrasound Queue Dispute

इटावा में जिला अस्पताल बना अखाड़ा, स्टाफ और तीमारदार में हुयी हाथापाई

Etawah-auraiya News - गुरुवार सुबह जिला पुरुष अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने को लेकर तीमारदार और स्टाफ के बीच झगड़ा हुआ। एक महिला ने बिना लाइन के पर्चा जमा करने की कोशिश की, जिसके बाद विवाद हुआ। पति ने स्टाफ पर पानी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 15 May 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में जिला अस्पताल बना अखाड़ा, स्टाफ और तीमारदार में हुयी हाथापाई

गुरुवार की सुबह जिला पुरुष अस्पताल उस समय अखाड़ा बन गया जब अल्ट्रासाउंड कराने को लेकर तीमारदार और स्टाफ आपस में भिड़ गये। बाद में दोनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई। दोपहर बाद जब सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ इसके बाद से प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल भी उठ रहे हंै। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गुरुवार सुबह 8:15 बजे जिला पुरुष अस्पताल में एक महिला अपने पति के साथ अल्ट्रासाउंड कराने के लिये पहुंची थी। पहले से ही पर्चा जमा करने के लिए लाइन लगी हुई थी लेकिन महिला बिना लाइन के पर्चा जमा करने लगी।अल्ट्रासाउंड

कक्ष में तैनात स्टाफ राधा बल्लभ ने महिला से कहा कि वह लाइन में आकर पर्चा जमा करें इसके बाद महिला कर्मचारी के साथ अभद्रता करने लगी इसी बीच उसके पति ने पानी की बोतल राधावल्लभ के मुंह पर मार दी। राधा वल्लभ ने जब अपने साथियों को यह घटना बताई तो उन्होंने भी महिला व उसके पति को समझाया लेकिन वह बराबर अभद्रता करते रहे इसी बीच कुछ स्टाफ के लोगों ने भी महिला के पति के साथ मारपीट कर दी।जब स्टाफ ने मारपीट की तो उसका वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिला अस्पताल में हुयी मारपीट की घटनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव गोपाल यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में आम गरीब लोग इलाज के लिए आते हैं लेकिन यहां उन्हें अपमानित और प्रताड़ित किया जाता है। उन्होंने दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएस डॉ. पारितोष शुक्ला ने बताया कि अल्ट्रासाउंड के बाहर जो घटना हुई है उसके सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट देखा जा सकता है कि तीमारदार ने पहले टेक्नीशियन पर बोतल से हमला किया था। महिला के द्वारा भी भद्दी भद्दी गालियां दी गई थी अन्य कर्मचारियों ने केवल बीच-बचाव की कोशिश की मारपीट नहीं की गई है। दोनों पक्षों की ओर से किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।जिस समय यह घटना हुई है वह राउंड करने के बाद कोर्ट एविडेंस में चले गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।