Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKakori Police Arrests Man for Sexual Exploitation Under False Marriage Pretense
शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, गिरफ्तार
Lucknow News - काकोरी पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक युवती का यौन शोषण करने वाले सुभाष रावत को गिरफ्तार किया है। सुभाष ने करीब छह साल तक युवती का शोषण किया। जब युवती ने शादी के लिए कहा, तो सुभाष ने गाली-गलौज की।...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 15 May 2025 10:22 PM

काकोरी पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर काकोरी सतीश राठौर के मुताबिक मलिहाबाद निवासी सुभाष रावत की बहन की शादी काकोरी में हुई है। सुभाष अक्सर गांव आता था। इस दौरान आरोपित की पहचान एक युवती से हुई। शादी का झांसा देकर सुभाष करीब छह साल तक यौन शोषण करता रहा। कुछ वक्त पहले युवती ने सुभाष से शादी करने के लिए कहा। बात मानने के बजाए आरोपी ने युवती से गाली-गलौज की थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि गुरुवार को आरोपित सुभाष को संन्यासीबाग मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।