Wild Elephant Causes Havoc in Palma Village Damages Local Shop and School पटमदा के पलमा में जंगली हाथी का उत्पात, दुकान व स्कूल तोड़ा, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsWild Elephant Causes Havoc in Palma Village Damages Local Shop and School

पटमदा के पलमा में जंगली हाथी का उत्पात, दुकान व स्कूल तोड़ा

पटमदा प्रखंड के खेड़ुआ टोला पलमा में एक जंगली हाथी ने मंगलवार रात को उत्पात मचाया। हाथी ने एक किराना दुकान का दरवाजा तोड़कर सामान खा लिया और स्कूल में रखे चावल को भी बर्बाद कर दिया। घटना से लगभग 20...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 15 May 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
पटमदा के पलमा में जंगली हाथी का उत्पात, दुकान व स्कूल तोड़ा

पटमदा प्रखंड के खेड़ुआ टोला पलमा में दलमा जंगल से निकला एक जंगली हाथी ने मंगलवार की रात जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने पलमा निवासी सनातन सिंह की किराना दुकान का दरवाजा तोड़कर उसमें रखे कुछ सामानों को खा लिया और कुछ को पैरों से रौंद डाला। इसके अलावा घर में लगे एस्बेस्टस को भी तोड़ दिया। इससे करीब 20 हजार का नुकसान होने का अनुमान है। वहीं, मादालकोचा स्कूल में मिड डे मील के लिए रखे चावल को दरवाजा तोड़कर खा लिया। यह घटना मंगलवार की रात साढ़े 10 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही झामुमो के पटमदा प्रखंड कोषाध्यक्ष हरिहर सिंह बुधवार सुबह पलमा टोला पहुंचे और वन विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

हरिहर ने बताया कि वन विभाग को मामले की जानकारी दिए जाने के बाद वनरक्षी भी पलमा टोला पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर क्षतिपूर्ति की राशि दिलाने के लिए फॉर्म भरवाया। ग्रामीणों का अनुमान है कि यह हाथी झुंड से बिछड़ कर इधर-उधर भटक रहा है। गांव में हाथी के आने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे रात में ही दलमा जंगल की ओर भगा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।