south indian bank profit up share gain asset quality improves 40% डिविडेंड, प्रॉफिट में उछाल...अब ₹27 वाले शेयर ने लगाई तूफानी दौड़, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़south indian bank profit up share gain asset quality improves

40% डिविडेंड, प्रॉफिट में उछाल...अब ₹27 वाले शेयर ने लगाई तूफानी दौड़

South Indian Bank share: पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक का प्रॉफिट 22 प्रतिशत बढ़कर 1,303 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 1,070 करोड़ रुपये रहा था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
40% डिविडेंड, प्रॉफिट में उछाल...अब ₹27 वाले शेयर ने लगाई तूफानी दौड़

South Indian Bank share: शेयर बाजार में लिस्टेड साउथ इंडियन बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक का मुनाफा 19 प्रतिशत बढ़कर 342 करोड़ रुपये रहा है। केरल के इस बैंक का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 288 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 2,946 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में 2,621 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक का प्रॉफिट 22 प्रतिशत बढ़कर 1,303 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 1,070 करोड़ रुपये रहा था।

जमा और CASA में उछाल

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में बैंक की खुदरा जमा राशि 1.01 लाख करोड़ से 7.44% बढ़कर 1.05 लाख करोड़ हो गई। चौथी तिमाही में बैंक की चालू खाता बचत खाता (CASA) जमा राशि 3.17% बढ़कर 33,730 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 32,693 करोड़ थी। मार्च तिमाही में बैंक का CASA अनुपात 31.37% था, जो एक साल पहले की समान अवधि में 32.08% था। चौथी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 3.2% था। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में यह 4.3% रहा था। चौथी यानी मार्च तिमाही में बैंक की ग्रॉस एनपीए 3.2% थी। चौथी तिमाही में साउथ इंडियन बैंक का नेट एनपीए पिछली तिमाही के 1.25% की तुलना में 0.92% रहा।

डिविडेंड का ऐलान

बैंक के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 40 पैसे (40 प्रतिशत) प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। बता दें कि गुरुवार को बैंक के शेयर की कीमत 3.81% बढ़कर 27.77 रुपये पर पहुंच गई। यह शेयर ट्रेडिंग के दौरान 27.87 रुपये तक पहुंच गया। शेयर के 52 हफ्ते का लो 22.12 रुपये और 52 हफ्ते का हाई 28.88 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।