सरकारी काम में बांधा पहुंचाने, रंगदारी और जान मारने की धमकी देने का आरोप
कटकमसांडी में आरएनएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर अनमोल नकी ने रंगदारी मांगने के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। आरोप है कि नागेश्वर साव ने 15 लाख की रंगदारी मांगी और काम में बाधा डाली। मना करने पर मारपीट...

कटकमसांडी,प्रतिनिधि। आरएनएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर अनमोल नकी ने कटकमसांडी थाना में शाहपुर निवासी नागेश्वर साव पिता प्रभु साव के खिलाफ रंगदारी मांगने की शिकायत की है। थाने में दिए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि आर एन एस कन्टक्शन बंझिया मोड से ढौठवा तक रोड निर्माण का काम करा रहा है । काम कराने के दौरान नागेश्वर साव सरकारी काम में बाधा डालने लगा ।इस दौरान नागेश्वर साव काम सुचारू रूप से करने के लिए 15 अप्रैल को पांच लाख रूपया रंगदारी मांगी । रंगदारी मना करने पर गाड़ी रोककर मार पीट करने लगा और मोबाइल व चेन छीन लिया ।वही
लेबर को पेमेंट देने के लिए रखे 50 हजार रुपया को भी जबरदस्ती लुट लिया।इस क्रम मे जो बचाने आया उसको भी मारने लगा। और जान से मारने की धमकी देने लगा। तब मैं किसी तरह वहां से जान बचा कर भाग कर थाना पर आया। इस संबंध में कटकमसांडी थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार ने कहा कि घटना से संबंधित आवेदन थाना आया है । मामले की छानबीन करते हुए केश दर्ज किया जाएगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।