लो वोल्टेज की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
पाकुड़िया के लखीजोल गांव के ग्रामीणों ने गर्मी में लो वोल्टेज की समस्या को लेकर सड़क जाम किया। गांव में 90 परिवार हैं, लेकिन केवल 25 केवीए का ट्रांसफार्मर है, जिससे वोल्टेज केवल 60-65 वोल्ट मिल रहा...
पाकुड़िया, एसं। प्रखंड के लखीजोल गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को भीषण गर्मी में लो वोल्टेज की समस्या को लेकर झारखंड एवं पश्चिम बंगाल मुख्य सड़क को घंटों सड़क जाम कर बिजली की समस्या अविलंब सुधार का मांग किया। सड़क में बैठे ग्राम प्रधान तरुण दत्ता, मिहिर दास, सुखदेव बाउरी, अनीता माल, सरसी माल, विभा माल, नीलोती माल, नमिता माल, रीता दत्ता, सुनीति माल, कार्तिक बाउरी, तमाल माल, सुमन दत्ता, अंति माल, उत्तम माल ने बताया कि इस गांव में 90 से अधिक परिवार रहते है। उसके एवज में एक मात्र 25 केवीए का ट्रांसफार्मर दिया गया है। जिससे गांव में पर्याप्त बिजली की आपूर्ति नहीं मिल पाती है।
बताया कि इस गांव में थ्री फेज के बजाय टू फेज बिजली की आपूर्ति है और 25 केवीए का ट्रांसफार्मर में 90 घरों में बिजली कनेक्शन है जिस कारण 220 के बजाय हमेशा मात्र 60 से 65 वोल्ट की बिजली मिलती है जो कोई काम का नहीं है। वोल्टेज बढ़ाने में स्टेबलाइजर भी नाकाम है। लो वोल्टेज के कारण पंखा, टीवी, मोबाईल चार्ज, पानी का मोटर नहीं चलता है। लोग किसी तरह रात के समय घर में सिर्फ ट्यूबलाइट चलता है। न ही कोई कुटीर उद्योग का काम हो पाता है। यहां तक कि स्कूली बच्चों को अध्ययन में भी परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीणों ने बताया कि थ्री फेज करंट और 65 केवीए का ट्रांसफार्मर से बिजली लो वोल्टेज की समस्या का समाधान हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लो वोल्टेज की स्थाई समाधान की मांग जिला प्रशासन एवं बिजली विभाग से कई बार की गई। जिस कारण एक माह के अंदर हमलोगों को दूसरा सड़क जाम करने को बाध्य होना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।