baba ramdev patanjali foods profit up 76 percent YoY margin expands 2 rs dividend proposed हर शेयर पर डिविडेंड बांटेगी रामदेव की कंपनी, प्रॉफिट में हुआ है बड़ा इजाफा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़baba ramdev patanjali foods profit up 76 percent YoY margin expands 2 rs dividend proposed

हर शेयर पर डिविडेंड बांटेगी रामदेव की कंपनी, प्रॉफिट में हुआ है बड़ा इजाफा

पतंजलि फूड्स ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 76.3% बढ़ गया। अब कंपनी का मुनाफा 358.5 करोड़ रुपये हो गया है। डिमांड के मोर्चे पर पतंजलि ने कहा कि ग्रामीण बाजार लगातार पांचवीं तिमाही में शहरी बाजारों से आगे निकल रहे हैं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
हर शेयर पर डिविडेंड बांटेगी रामदेव की कंपनी, प्रॉफिट में हुआ है बड़ा इजाफा

Patanjali Foods Result: योगगुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही के 206.3 करोड़ रुपये की तुलना में 76.3% बढ़ गया। अब कंपनी का मुनाफा 358.5 करोड़ रुपये हो गया है। पतंजलि फूड्स ने कहा कि परिचालन से राजस्व साल-दर-साल 17.8 प्रतिशत बढ़कर 9,692.2 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा एबिटा साल-दर-साल 14.5 प्रतिशत बढ़कर 568.9 करोड़ रुपये हो गया।

कहां कैसी डिमांड

डिमांड के मोर्चे पर पतंजलि फूड्स ने कहा कि ग्रामीण बाजार लगातार पांचवीं तिमाही में शहरी बाजारों से आगे निकल रहे हैं। कंपनी ने कहा- ग्रामीण भारत में उपभोक्ता मांग शहरी भारत की तुलना में चार गुना तेजी से बढ़ी है। हालांकि कंपनी ने यह भी कहा कि यह वृद्धि मामूली थी और इसमें मामूली क्रमिक गिरावट देखी गई। कंपनी के मुताबिक मुद्रास्फीति में कमी के साथ, परिवार सतर्क रहे और बचत को प्राथमिकता दी। इस वजह से उपभोक्ता मांग में कमी आई।

भविष्य को देखते हुए पतंजलि को उम्मीद है कि मांग का माहौल धीरे-धीरे सुधरेगा। ग्रामीण खपत बढ़ने और वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही में मजबूत रिकवरी की संभावना है। कंपनी ने मार्च तिमाही में 73.4 करोड़ रुपये के निर्यात राजस्व की भी सूचना दी, जिससे इसकी वैश्विक उपस्थिति 29 देशों तक फैल गई।

डिविडेंड का ऐलान

पतंजलि के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 25 के लिए ₹2 प्रति इक्विटी शेयर (100%) का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो पहले से दिए जा चुके ₹8 के अंतरिम डिविडेंड के अतिरिक्त है। इससे वर्ष के लिए कुल डिविडेंड ₹10 प्रति शेयर हो जाता है, जो आगामी एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। तिमाही नतीजे की घोषणा से पहले रामदेव की पतंजलि फूड्स के शेयर बीएसई पर 1.41% बढ़कर ₹1,811.35 पर बंद हुए।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।