8.2% तक ब्याज, निवेशकों के लिए हिट है पोस्ट ऑफिस की ये 3 स्कीम
वैसे तो पोस्ट ऑफिस में कई बचत योजनाएं शुरू की गई हैं लेकिन इनमें कुछ पर तगड़ा रिटर्न मिलता है। आइए उन योजनाओं के बारे में विस्तार से जान लेते हैं जिनमें 7 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिलता है।

बढ़ती वित्तीय अस्थिरता और शेयर बाजार से जुड़े उतार-चढ़ाव वाले रिटर्न को देखते हुए भारतीय आबादी का एक बड़ा हिस्सा अब निवेश के पुराने तरीके- पोस्ट ऑफिस की ओर लौट रहा है। इंडिया पोस्ट की छोटी बचत योजनाओं में नए सिरे से लोगों की दिलचस्पी देखी जा रही है। वैसे तो पोस्ट ऑफिस में कई बचत योजनाएं शुरू की गई हैं लेकिन इनमें कुछ पर तगड़ा रिटर्न मिलता है। आइए उन योजनाओं के बारे में विस्तार से जान लेते हैं जिनमें 7 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिलता है।
सुकन्या समृद्धि योजना
सरकार की यह योजना बेटियों के लिए है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है। इसकी शुरुआत न्यूनतम 250 रुपये की जमा राशि से होती है। कुल वार्षिक जमा सीमा 1,50,000 रुपये तक सीमित है। खाता खोलने की तारीख से पंद्रह साल तक की अवधि के लिए धनराशि जमा की जा सकती है। अभिभावक बालिका के जन्म के तुरंत बाद से लेकर उसके 10 वर्ष की आयु होने तक खाता खोल सकते हैं। अभिभावक द्वारा खाते का तब तक प्रबंधन किया जाता है, जब तक कि बालिका अठारह वर्ष की आयु तक नहीं पहुंच जाती है।
पीपीएफ
लोकप्रिय सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) की ब्याज दर 7.1 प्रतिशत है। पीपीएफ की अवधि 15 वर्ष है, लेकिन इसे 5 वर्ष के ब्लॉक में बढ़ाया जा सकता है। एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम जमा 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये है। पीपीएफ निवेश अवधि के दौरान लोन और आंशिक निकासी की भी अनुमति देता है। सभी रिटर्न- ब्याज और मैच्योरिटी- पूरी तरह से कर-मुक्त हैं।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस)
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की बात करें इसमें प्रति वर्ष 8.2% ब्याज मिलता है। शुरुआती निवेश 1000 रुपये की है। यह योजना 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति के लिए है। इस अकाउंट को ओपनिंग डेट से 5 साल तक निवेश के बाद क्लोज कर सकते हैं।