Page industries declared 200 rupees per share dividend stock surges today huge हर एक शेयर पर ₹200 का डिविडेंड देने का ऐलान, शेयर खरीदने की लूट, 52% बढ़ा कंपनी का प्रॉफिट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Page industries declared 200 rupees per share dividend stock surges today huge

हर एक शेयर पर ₹200 का डिविडेंड देने का ऐलान, शेयर खरीदने की लूट, 52% बढ़ा कंपनी का प्रॉफिट

मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 52% बढ़ गया और यह ₹164 करोड़ हो गया। जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹108.20 करोड़ था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
हर एक शेयर पर ₹200 का डिविडेंड देने का ऐलान, शेयर खरीदने की लूट, 52% बढ़ा कंपनी का प्रॉफिट

Page Industries Q4 Results: भारत में जॉकी और स्पीडो प्रोडक्ट्स का लाइसेंस देने वाली पेज इंडस्ट्रीज ने गुरुवार, 15 मई को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 52% बढ़ गया और यह ₹164 करोड़ हो गया। जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹108.20 करोड़ था। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू ₹1,098 करोड़ रहा, जो मार्च 2024 तिमाही में दर्ज ₹992 करोड़ से लगभग 11% अधिक है। कंपनी के शेयर आज 2% तक चढ़कर 47,050 रुपये पर पहुंच गए थे।

क्या है डिटेल

वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी की ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (EBITDA) से पहले की आय 43.2% बढ़कर ₹235.2 करोड़ हो गई। पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर वी.एस. गणेश ने कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सप्लाई चेन एफिशिएंसी, प्रोडक्ट्स इनोवेशन, लागत अनुकूलन और सभी टच पॉइंट्स पर उपभोक्ता अनुभव पर हमारे तीखे फोकस के परिणामस्वरूप तिमाही में 51.6% पीएटी वृद्धि और 28.1% की वार्षिक पीएटी वृद्धि हुई है।" हालांकि, कंपनी ने निकट भविष्य में महत्वपूर्ण अनिश्चितताओं को चिह्नित किया, जो पश्चिमी भारत में भू-राजनीतिक संघर्ष के बढ़ने से और बढ़ गई। कंपनी ने कहा, "हम अपनी स्थायी प्रक्रियाओं के माध्यम से दीर्घकालिक अवसरों को भुनाने पर फोकस करते हैं।"

ये भी पढ़ें:ट्रंप का बड़ा दावा, भारत से जीरो टैरिफ पर चल रही बातचीत, अब भारत ने दिया जवाब
ये भी पढ़ें:सस्ते के चक्कर में पाकिस्तान चीन से खरीदता है फाइटर जेट, अब शेयर में मचा हड़कंप

डिविडेंड का किया ऐलान

चौथी तिमाही के नतीजों के साथ ही कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए ₹200 प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया है। यह कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 25 के लिए दिया गया चौथा अंतरिम डिविडेंड है। पेज इंडस्ट्रीज ने कहा, "हम आपको यह भी सूचित करते हैं कि कंपनी के बोर्ड मेंबर ने आज (यानी 15 मई 2025) आयोजित अपनी बैठक में ₹200/- प्रति इक्विटी शेयर का चौथा अंतरिम डिविडेंड 2024-25 घोषित किया है।"

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।