Gurugram Agency Adds 20 New Vehicles for Efficient Waste Collection घरों से कूड़ा उठाने वाले 20 वाहनों को किया शामिल, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Agency Adds 20 New Vehicles for Efficient Waste Collection

घरों से कूड़ा उठाने वाले 20 वाहनों को किया शामिल

गुरुग्राम में कूड़ा उठाने वाली एजेंसी ने 20 नए टिपर वाहनों को शामिल किया है। यह निर्णय लगातार शिकायतों के बाद लिया गया है। बिमलराज आउटसोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड ने पिछले वर्ष शहर की स्वच्छता में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 16 May 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
घरों से कूड़ा उठाने वाले 20 वाहनों को किया शामिल

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। घरों से कूड़ा उठाने वाली एजेंसी ने 20 नए वाहनों को अपने बेड़े में शामिल कर लिया है। लगातार कूड़ा नहीं उठने की शिकायतों को लेकर एजेंसी ने इन नए टिपर वाहनों को शामिल किया है। बता दें कि गुरुग्राम नगर में घर-घर से कचरा उठाने का कार्य जून 2024 में टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से बिमलराज आउटसोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया था। बीते एक वर्ष में बिमलराज ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कंपनी द्वारा समर्पित मैनपावर, कचरा उठाने वाले वाहनों और योजनाबद्ध कार्य प्रणाली के माध्यम से घर-घर से कचरा उठाने का कार्य किया जा रहा है।

कंपनी के संचालन के दौरान नगर निगम अधिकारियों और आम जनता से निरंतर संवाद एवं समन्वय बनाते हुए जोन 1, 2, 3 व 4 में कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा रहा है। गुरुवार को जोन 1 और 2 में 20 नए टिपर वाहन को हरी झंडी दिखाई और रवाना किया हालांकि हाल ही में कुछ अनाधिकृत वेंडर्स द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है कि बिमलराज कंपनी ने कार्य बंद कर दिया है, जो कि पूरी तरह से निराधार और भ्रामक है। कंपनी इस तरह की गैर-जिम्मेदार अफवाहों की कड़ी निंदा करती है और स्पष्ट करती है कि गुरुग्राम में स्वच्छता अभियान निरंतर जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।