ट्रक चालक को ट्रक ने मारी ठोकर, इलाज के दौरान मौत
Gorakhpur News - गुलरिहा में चिलुआताल क्षेत्र के नकहा पुल के नीचे एक ट्रक की टक्कर से घायल दूसरे ट्रक के चालक की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की पत्नी...

गुलरिहा। चिलुआताल क्षेत्र के नकहा पुल के नीचे एक ट्रक की चपेट में आने से घायल दूसरे ट्रक के चालक की मेडिकल कॉलेज में इलाज दौरान मौत हो गई। गुलरिहा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक की पत्नी सुमन गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मृतक दो भाइयों में छोटा था। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के एकला नंबर दो बुद्धु टोला निवासी निवासी अरविंद गुप्ता (36) पुत्र पतरू ट्रक चालक था। बुधवार की सुबह चिलुआताल क्षेत्र के नकहा पुल के नीचे खड़ा था कि एक ट्रक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया।
आसपास के लोगों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।