उधार न देने पर दुकानदार पर किया हमला, चार घायल
Badaun News - दुकानदार ने उधार देने से मना कर दिया, जिसके बाद दूसरे गांव के युवकों ने हाकी और डंडों से हमला किया। इस हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से दो...

दुकानदार ने उधार देने के लिए मना किया तो दूसरे गांव के लोगो ने हाकी, डंडों से हमला बोल दिया। जिसमे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दहगवां सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने दो लोगो को बदायूं रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दहगवां निवासी विपिन पुत्र हरप्रसाद ने नगर मे स्थित शराब के ठेके के सामने अंडे व पकौड़ी का एक खोका है। जिससे अपने घर का पालन पोषण कर रहा है। दो दिन पहले थाना जरीफनगर के गांव जरीफनगर के कुछ युवक दुकान पर आये और उससे उधार सौदा मांगने लगे तो उसने मना कर दिया।
इसी बात को देकर उक्त युवक गुरुवार की देर रात रात आधा दर्जन साथियों के साथ हाकी, डंडे लेकर आये ओर दुकानदार विपिन व उसके भांजे अनुज पर हमला बोल दिया। दोनों ओर से मारपीट हुई। जिसमें विपिन व उसका भांजा अनुज व दूसरी तरफ से राजेश व भुवनेश निवासी बस्तुईयां थाना जरीफनगर घायल हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।