बस की टक्कर से ई रिक्शा चालक की मौत, पांच घायल
Bahraich News - बहराइच में तेज रफ्तार स्लीपर बस ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ई रिक्शा चालक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना रामगांव थाने के पास हुई, जब ई रिक्शा चालक...

बहराइच, संवाददाता। रूपईडीहा बहराइच हाईवे के बशीरगंज मोड़ के पास बुधवार रात तेज रफ्तार स्लीपर बस ने ई रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया। इस घटना में ई रिक्शा चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज भेजा। चिकित्सकों ने परीक्षण कर ई रिक्शा चालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलो को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया। रामगांव थाने के बहराइच-रुपईडीहा हाइवे के खाले पुरवा गांव के पास बुधवार रात लगभग आठ बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित स्लीपर बस ने आगे जा रहे ई रिक्शा में टक्कर मार दी।
टक्कर से ई रिक्शा सड़क से उछलकर दूर जा गिरा। जिसके चलते ई रिक्शा चालक रामगांव थाने के बाबा पुरवा निवासी मोल्हू पुत्र सीताराम, यात्री धोबहा के बिछला निवासी राजू पुत्र हनीफ, उसकी पत्नी मरजीना, उसकी बेटी सोफिया, बेटा मोहम्मद शाहिन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हाइवे चौकी प्रभारी अश्विनी कुमार पांडेय ने पुलिस बल के साथ दुर्घटना स्थल पहुंच कर घायलों को मेडिकल कालेज भेजा। जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण कर ई रिक्शा चालक मोल्हे को मृत घोषित कर दिया। चौकी पुलिस ने चालक की फोटो गांव भेजकर शिनाख्त की। इसकी सूचना पाकर चालक के परिवार में कोहराम मच गया और परिजन मेडिकल कालेज पहुंचे। ई रिक्शा चालक बेगमपुर से सवारियां लेकर शहर की ओर आ रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।