धर्म छिपाकर शारीरिक शोषण करने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
Hathras News - सिकंदराराऊ में एक महिला ने दो युवकों के खिलाफ धर्म छिपाकर शारीरिक शोषण करने और धर्मांतरण का दबाव डालने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि उसे एक युवक ने हिंदू नाम बताकर फंसाया...

धर्म छिपाकर शारीरिक शोषण करने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज सिकंदराराऊ,संवाददाता। नाम बदलकर धर्म छिपाकर जाल में फंसा कर शारीरिक शोषण करने और धर्मांतरण कर निकाह करने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में महिला ने दो नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके चलते पुलिस ने दोनों नामजदों को पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार एक महिला ने 11 मई को दो नामजद युवकों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि मेरे पति दूध के कारोबार के सेन्टर इन्चार्ज है। जिसके कारण में एटा रोड स्थित एक मकान में किराये पर रहती हूं।
इसी दौरान मेरा संम्पर्क सोहिल पुत्र ववलू निवासी मौहल्ला दमदमा से लगभग 3-4 महीने पहले दुकान पर चायपत्ती लेने गई थी। जब मैंने बुजुर्ग महिला से पूछा कि रिचार्ज की दुकान है तभी पास खड़े उक्त सोहिल ने कहा कि लाओ पैसे में रिजार्ज कर दूंगा जिसके कारण उस पर मेरा मोबाइल नम्बर पहुंच गया और उसके बाद से ही फोन पर सम्पर्क करने लगा। उक्त सोहिल पुत्र बबलू निवासी मौहल्ला दमदमा ने हिन्दू नाम राहुल बताकर मुझसे मेल मिलाप किया और मेरा शारीरिक शोषण किया। और इसके साथी जिसका फर्जी नाम अभिषेक ने मेरी वीडिओ बना ली और मुझसे 1 लाख 80 हजार रुपये धीमे-धीमे ले लिए। दिनांक 01 अप्रेल को रिश्तेदारी में शादी में जाने के बहाने ढाई तौले की चेन ले ली मांगने पर वीडिओ वायरल करने की धमकी देने लगा और मुझ पर जबरन धर्मान्तरण कर निकाह करने का दबाव बनाने लगा। मेरे द्वारा विरोध करने पर मुझे व मेरे पति दोनों को काट कर नहर में फेकने की धमकी दी और कहा कि किसी से कहा तो कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ूंगा। कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर पर दोनों नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वर्जन सीओ जेएन, अस्थाना ने कहा है कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसको लेकर महिला के बयान कराये गये है। जिसकी रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।