सलेमगढ़ में फोरलेन के ब्लैक स्पॉट पर खड़ी रहती हैं गाड़ियां
Kushinagar News - कुशीनगर के सलेमगढ़ हाईवे चौराहे को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया है। यहां पर छोटे-बड़े वाहन खड़े होने से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। पिछले नौ महीनों में नौ लोगों की मौत...

कुशीनगर। सलेमगढ़ हाईवे चौराहे को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के मामले में ब्लैक स्पाट घोषित कर दिया गया है फिर भी यहां सड़क पर ही छोटे बड़े वाहन खड़े रहते हैं। ऐसे ही वाहन दुर्घटना के कारण बनते हैं। सलेमगढ़ हाईवे चौराहे पर उत्तर दिशा से आने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहन आये दिन दुर्घटना का शिकार बनते हैं। कारण है कि मुख्य सड़क के ठीक चौराहे पर डिवाइडर के बगल में ट्रक आदि खड़े रहते हैं। संपर्क मार्ग से आने जाने वाले लोगों को हाईवे पर चल रहे वाहन दिखाई नहीं देते हैं। जब कि सलेमगढ़ चौराहा सबसे व्यस्त चौराहा है।
चौराहे के दक्षिण दिशा में सड़क पर ही टैक्सी स्टैंड चलता है। सर्विस रोड पर मछली बाजार और ठेले खोमचे वालों का कब्जा रहता है। बहादुरपुर निवासी भाजपा नेता निलय सिंह ने आरटीआई द्वारा बीते नौ महीनों में यहां सड़क हादसों में मौत के आंकड़े प्राप्त किए थे जिसमें नौ मौतों की जानकारी मिली थी। इस संबंध में टोल प्रबंधक बृजेंद्र सिंह ने कहा कि फोर लेन से अतिक्रमण हटाना मेरी जिम्मेदारी नहीं है। ये हाईवे पेट्रोलिंग करने वालों की जिममेदारी है। इस संबंध में तरया सुजान के प्रभारी निरीक्षक धनवीर सिंह का कहना है कि इस बारे में जानकारी लेकर बहादुरपुर चौकी पुलिस को यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।