Farmer Shot Dead in Ghazipur Police Investigate Neighbor s Alleged Involvement घर के बाहर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsFarmer Shot Dead in Ghazipur Police Investigate Neighbor s Alleged Involvement

घर के बाहर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या

Ghazipur News - गाजीपुर (सादात), हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़नपुर में घर के बाहर

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 16 May 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on
घर के बाहर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या

गाजीपुर (सादात), हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़नपुर में घर के बाहर सो रहे 59 वर्षीय किसान प्रेम प्रकाश राय पुत्र स्व. बनारसी राय की गुरुवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर सादात पुलिस और सीओ सैदपुर के साथ ही एसपी सिटी भी पहुंच गए। पुलिस ने फील्ड यूनिट बुलाकर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर एक के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। मृतक की पत्नी प्रतिमा राय जो कि सहारा बैंक की कलेक्शन एजेंट रही और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं।

उन्होंने पुलिस को बताया कि रोजाना की तरह घर के बाहर सो रहे थे। शुक्रवार की सुबह जब वह देर तक नहीं जगे तो वह उन्हें जगाने पहुंची, तो देखा कि मृत अवस्था में पड़े थे और अगल बगल खून बिखरा पड़ा था। उन्होंने अपने पड़ोसी पर ही अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाया। बताया कि मुंबई में रहकर काम करने वाला उनका छोटा बेटा आयुष बीते 11 मार्च को घर आया था और 08 मई को वापस गया। मुंबई जाने से चार पांच दिन पहले पड़ोस के शैलेन्द्र उर्फ पीयूष राय से झगड़ा हुआ था। पड़ोसी ने उनके बेटे और पति को समझ लेने की धमकी दी थी। पुलिस ने मौके पर मौजूद आरोपी के साथ ही मृतक से थोड़े ही दूरी पर सो रहे एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। सूचना पाकर सीओ अनिल कुमार, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद भी मौके पर पहुंच गए। वहीं जिला मुख्यालय से सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में पहुंची फील्ड यूनिट (फोरेंसिक टीम) ने घटनास्थल पर छानबीन करते हुए आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किया। फील्ड यूनिट के अनुसार मच्छरदानी लगाकर सो रहे मृतक को सिर में पीछे से गोली मारी गई, जिससे मच्छरदानी का भी थोड़ा हिस्सा जल गया। एसओ बागीश विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपी शैलेन्द्र उर्फ पीयूष राय के खिलाफ नामजद केस दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।