Tricolor Yatra Celebrates Operation Sindoor Success in Kannauj ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शान से निकली तिरंगा यात्रा, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTricolor Yatra Celebrates Operation Sindoor Success in Kannauj

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शान से निकली तिरंगा यात्रा

Kannauj News - कन्नौज में शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा मां फूलमती मंदिर से शुरू होकर बाबा साहब के तीर्थ स्थल तक गई। इस दौरान एनसीसी कैडेट, पूर्व सैनिक और सैकड़ों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 17 May 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शान से निकली तिरंगा यात्रा

कन्नौज, संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर शुक्रवार को शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा मां फूलमती मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर सहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कन्नौज कोतवाली रोड स्थित बाबा साहब के तीर्थ स्थल तक निकाली गई। इस दौरान यात्रा में एनसीसी के कैडेट ,पूर्व सैनिक सहित सैकड़ो राष्ट्र भक्त भी सामिल हुए सभी अपने अपने हाथों में तिरंगा झंडा व आपरेशन सिंदूर सफ़लता तख्तियां लिए हुए थे । यात्रा वीर जवानों के शौर्य गीतों से गूंज रही थी । मौजूद राष्ट्र भक्त भारत मता की जय, जय जवान, हिंदुस्तान जिंदाबाद व भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे वहीं रास्ते में लोग यात्रा पर अपने अपने घरों से पुस्प वर्सा भी कर रहे थे ।

पूरा शहर राष्ट्रवाद के नारों से गूंज रहा था। इस दौरान मंत्री असीम अरुण ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जवानों, पूर्व सैनिकों और नौजवानों का अभिनंदन किया। उन्होने कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम को सैल्यूट करते हुए बहादुर जवानों का अभिनंदन करने के लिए उतावला दिखाई दे रहा है। आज भारत आतंक व आतंक के आकाओं को मुंह तोड़ जवाब दे रहा है। हमारी सेना ने आपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों को कमर तोड़ने का काम किया है । वहीं जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा हम सेना के सौर्य को नमन करते हैं। हमारी सेना विश्व की सबसे ताकत वर सेना है । भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर के तहत आतंक और आतंक के आकाओं का फन कुचलने का काम किया है। पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि जवानों के सम्मान में भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा प्रारंभ की गई है। यह तिरंगा भारत के आन, मान-शान तथा शौर्य-पराक्रम का प्रतीक है। तिरंगा के प्रति सम्मान का भाव व्यक्त करने, सैनिकों को सर्वोच्च सम्मान देने व पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए यूपी में आज से तिरंगा यात्रा आयोजित की जा रही है । इस मौके पर विधायक कैलाश राजपूत, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य, प्राची गुप्ता ,योगेंद्र भदौरिया, अशोक सिंह, शरद मिश्रा, शिवेंद्र कुमार, आशुतोष मिश्रा ,रचित त्रिवेदी , योगेंद्र भदौरिया, जीतू तिवारी, शैलेंद्र द्विवेदी, प्रशान्त मिश्रा ,संजय मिश्रा, विशाल शुक्ला,प्रभात बाजपेई, आकाश मिश्रा, श्याम मिश्रा, छोटू यादव , सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।