काली नदी में उतराता मिला युवक का शव
Farrukhabad-kannauj News - कमालगंज, संवाददाता। काली नदी में शुक्रवार की सुबह एक शव पानी मेंे उतराता पाया

कमालगंज, संवाददाता। काली नदी में शुक्रवार की सुबह एक शव पानी मेंे उतराता पाया गया। दो से तीन दिन पुराना होने का अनुमान लगाया जा रहा है। शव के बाहर से बहकर आने की संभावना है। पुलिस इसमें जांच कर रही है। पहचान कराने के लिए आस पास सूचना दी गयी है। गगनी गांव के सामने से काली नदी निकली हुयी है। इस ओर जब सुबह के समय ग्रामीण शौच के लिए गये तो देखा काली नदी में एक युवक का शव पड़ा हुआ था। इस पर ग्राम प्रधान ने यह जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस की टीम सुबह 7:30 बजे के बाद मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
पानी में पड़े शव को बाहर निकलवाया गया। युवक की उम्र 25 वर्ष के आस पास की लग रही है। शव दो से तीन दिन पुराना होने की संभावना है। खुदागंज चौकी प्रभारी ने मौके पर जाकर जानकारी की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अब शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जो शव मिला है उसे पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया है। पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिस तरह से ग्रामीणों से बातचीत हुयी है उससे लग रहा है कि शव नदी के बहाव के साथ बहकर आ सकता है। दो घंटे तक पड़ा रहा सीमा विवाद कमालगंज। सुबह को जब काली नदी में एक 25 वर्षीय युवक का शव पड़ा पाया गया तो ऐसे में खुदागंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जिस स्थान पर शव पड़ा था उसको देखते ही घटना क्षेत्र को लेकर बातचीत होने लगी। ऐसे में कन्नौज जिले की गुरसहायगंज कोतवाली की चौकी पुलिस को भी सूचना दे दी गयी। दूसरे जिले की चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। करीब दो घंटे तक सीमा विवाद मेंे पुलिस टीम उलझी रही। बाद में साफ हुआ कि जिस स्थान पर शव पड़ा है वह गगनी गांव की सीमा का है तो फिर इसके बाद खुदागंज चौकी प्रभारी ने युवक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच गांव के लोगो की भी भीड़ भाड़ रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।