निर्माण कार्यों की गुणवत्ता लैब से टेस्ट कराने के निर्देश
Saharanpur News - सहारनपुर के नगरायुक्त शिपू गिरि ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए लैब से टेस्ट कराने का निर्देश दिया। उन्होंने निगम का गेस्ट हाउस और आंबेडकर स्टेडियम में कैफेटेरिया बनाने का...

सहारनपुर नगरायुक्त शिपू गिरि ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता लैब से टेस्ट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम का एक गेस्ट हाऊस बनवाने तथा आंबेडकर स्टेडियम में कैफेटेरिया बनवाने का भी सुझाव दिया। नगरायुक्त निगम के शाकुंभरी सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने नगर निगम व स्मार्ट सिटी को और अधिक गति देने के लिए राजस्व विभाग, इंजीनियरिंग एवं स्मार्ट सिटी पर फोकस करने को कहा। नगरायुक्त ने टैक्स विभाग को निर्देश दिए कि निगम क्षेत्र के भवनों को आवासीय व गैर आवासीय तथा मिश्रित क्षेत्रों के रुप में अलग-अलग विभाजित कर उनका विवरण तैयार करें।
पर्यावरण संतुलन और वृक्षारोपण पर जानकारी लेते हुए उन्होंने पूछा कि रायवाला स्थित निगम के प्रभाकर उद्यान में मियावाकी कितने क्षेत्र में बना है, कितने क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया है, अभी तक क्या-क्या किया गया है और क्या प्रस्तावित है? उन्होंने इस पर विस्तार से प्रेजेंटेशन देने के निर्देश दिए। बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, अधिशासी अभियंता वी बी सिंह व आलोक श्रीवास्तव, नगर स्वास्थय अधिकारी प्रवीण शाह तथा लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।