Power Outage Crisis in Shamsabad Villagers Demand Urgent Repair बिजली को लेकर हाहाकार, 36 घंटे मे 3 घंटे बत्ती, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsPower Outage Crisis in Shamsabad Villagers Demand Urgent Repair

बिजली को लेकर हाहाकार, 36 घंटे मे 3 घंटे बत्ती

Farrukhabad-kannauj News - शमसाबाद, संवाददाता। कुइयांखेड़ा और फैजबाग के उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में बिजली को लेकर

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 17 May 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
बिजली को लेकर हाहाकार, 36 घंटे मे 3 घंटे बत्ती

शमसाबाद, संवाददाता। कुइयांखेड़ा और फैजबाग के उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में बिजली को लेकर परेशा नहो रहे हैं। 36 घंटे में 3 घंटे ही बत्ती मिल सकी है। ऐसे में ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ रहा है। कभी भी बिजली कर्मियों के खिलाफ वह सड़कों पर उतर सकते हैं। कुइयांखेड़ा गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास एक ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। बुधवार की रात 10 बजे ट्रांसफार्मर की केबिल में आग लग गयी थी जिससे केबिल जल गयी थी इस कारण बिजली आपूर्ति बंद हो गयी थी। कुइयांखेड़ा व फैजबाग के जो उपभोक्ता इस ट्रांसफार्मर से जुड़े हैं उनकी बत्ती बंद हो गयी थी।

गुरुवार की शाम जेई ने जली केबिल को सही करवाकर बिजली आपूर्ति बहाल करा दी थी। बाद में फिर फाल्ट हो गया। दो सैकड़ा करीब उपभोक्ताओं की बिजली बंद चल रही है।शुक्रवार की सुबह जेई के निर्देश पर बिजली कर्मी ट्रांसफार्मर की जो केबिल खराब हुयी उसे ठीक करने पहुंचे।फाल्ट ढूंढते रहे। दोपहर तक फाल्ट नही मिला इससे दिन भर बिजली के लिए ग्रामीण परेशान हुये। ग्रामीणो ंका कहना है कि जानबूझकर लापरवाही दिखायी जा रही है। जब गर्मी के मौसम में बिजली की मार है तब आपूर्ति मिल नही पा रही है। ग्रामीणों ने आपूर्ति जल्द से जल् सही कराये जाने की मांग की है जिससे कि राहत मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।