PSEB 10th Result 2025 declared Punjab Board 10th result download marksheet pseb ac in toppers PSEB 10th Result Direct Link : पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट pseb.ac.in पर जारी, डाउनलोड मार्कशीट, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़PSEB 10th Result 2025 declared Punjab Board 10th result download marksheet pseb ac in toppers

PSEB 10th Result Direct Link : पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट pseb.ac.in पर जारी, डाउनलोड मार्कशीट

PSEB Punjab Board 10th Result 2025 declared: पीएसईबी पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
PSEB 10th Result Direct Link : पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट pseb.ac.in पर जारी, डाउनलोड मार्कशीट

PSEB Punjab Board 10th Result 2025 declared: पीएसईबी पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इस वर्ष 95.61 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं जबकि पिछले साल 97.24 फीसदी बच्चे पास हुए थे। पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट में इस बार तीन छात्रों ने टॉप किया है। रैंक 1 पर तीनों लड़कियों का कब्जा है। फरीदकोट की अक्षनूर कौर, मुक्तसर की रतिंदरदीप कौर और मलेरकोटला की अर्शदीप कौर तीनों ने पूरे 100 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने जिले का नाम रोशन किया है।

लड़कियों का पास प्रतिशत 96.85 फीसदी जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 94.50 फीसदी रहा। पंजाब के सरकारी स्कूलों के छात्रों में से कुल 1,84,984 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 1,76,605 पास हुए, जिससे उत्तीर्ण प्रतिशत 95.47 प्रतिशत रहा। गैर-सरकारी स्कूलों से 73,649 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 71,412 पास हुए, जिससे उत्तीर्ण प्रतिशत 96.96 प्रतिशत रहा। सहायता प्राप्त स्कूलों में 19,113 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 17,531 पास हुए, जिससे उत्तीर्ण प्रतिशत 91.72 प्रतिशत रहा।

बोर्ड ने कहा है कि विद्यार्थियों की तरफ से केवल उन्हीं छात्रों को सर्टिफिकेट की कॉपी दी जाएगी, जिन्होंने पहले आवेदन किया होगा। अन्य लोगों को डिजिलॉकर से ही अपने सर्टिफिकेट हासिल करने होंगे। इस साल पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 10 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गई थीं। पंजाब बोर्ड 12वीं की तरह ही कक्षा 10वीं के परिणाम भी आज 2.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी करेगा, जिसमें रिजल्ट के साथ-साथ छात्रों का कुल पासिंग प्रतिशत, जेंडर वाइज पासिंग प्रतिशत, टॉपर्स की लिस्ट और अन्य डिटेल्स साझा किए जाएंगे।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , राजस्थान बोर्ड रिजल्ट, HBSE 10th Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|