Tragic Suicide of Asim from Abdullapur Family Abuse Leads to Despair मैं जा रहा हूं, मेरे भाइयों ने मेरी जिंदगी जहन्नुम बना दी..., Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTragic Suicide of Asim from Abdullapur Family Abuse Leads to Despair

मैं जा रहा हूं, मेरे भाइयों ने मेरी जिंदगी जहन्नुम बना दी...

Meerut News - आसिम, जो अब्दुल्लापुर का निवासी है, ने अपने भाइयों की ज्यादती के कारण खुद को गोली मार ली। उसने एक वीडियो में आरोप लगाया कि उसके भाई और एक रिश्तेदार उसकी जिंदगी को नरक बना चुके हैं। उसने अपनी पत्नी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 16 May 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
मैं जा रहा हूं, मेरे भाइयों ने मेरी जिंदगी जहन्नुम बना दी...

दोस्तो! मैं छह महीने से अपने भाइयों की वजह से बहुत परेशान हूं। उठते बैठते मुझे थाने लेकर चले जाते हैं। मेरी जिंदगी जहन्नुम बना दी है। मेरा जीने का मन नहीं है। मैं जा रहा हूं। मेरी मौत के लिए यही लोग जिम्मेदार होंगे...। यह आखिरी शब्द अब्दुल्लापुर निवासी आसिम के हैं, जिसने अपनों की ज्यादती से तंग आकर गुरुवार रात खुद को गोली मार ली। मरने से पहले वह एक वीडियो बनाकर छोड़ गया जो वायरल हो रही है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शुक्रवार को यह वीडियो वायरल हुआ। चर्चा है कि आसिम ने वीडियो मरने से कुछ देर पहले बनाया था।

वह रो रहा है और काफी परेशान दिख रहा है। 4 मिनट 21 सेकेंड के वीडियो में आसिम बताता है कि आमिर, समद, बबलू और आमिर बेईमान हैं। आमिर के साले राहिब ने उसकी जमीनों पर कब्जा कर लिया है। कुछ दिन पहले राहिब ने खुद पर गोली चलवाई और उस पर आरोप लगाकर पुलिस को पैसे देकर मुकदमा दर्ज करा दिया। दो दिन बिना कुछ खाए पीये पुलिस से बचकर छिपता रहा। उसकी जिंदगी नरक हो गई है। अब जीने का मन नहीं है। उसकी मौत के लिए यह चारों जिम्मेदार होंगे। वीडियो में आसिम बता रहा है कि एक मई को पुट्ठी में पांच छह बदमाशों ने उस पर हमला किया। उसकी कार चकनाचूर कर दी। यह बदमाश इनके द्वारा हायर किए गए थे। पांच बार वह उसे थाने में बैठा चुके हैं। इससे बचा तो 5 मई को झगड़ा कर लिया और पुलिस बुला ली। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। उसके पीछे आमिर ने उसकी पत्नी व छह माह के बेटे को भी मारापीटा। सारी प्रोपर्टी उसने अपनी मेहनत से कमाई है। उसके भाई की ससुराल अब्दुल्लापुर में है, जिन्हें बुलाकर पिटवाया जाता है। पत्नी से बोला, अपना ख्याल रखना वीडियो में आसिम, पत्नी दिलकश से कह रहा है कि मेरे बाद अपना ख्याल रखना। अपनी जिंदगी अच्छी कर लेना। बेटे आदिल का भी ध्यान रखना। लॉकर में पैसा है। राहिब पर भी तीन लाख रुपये नकद हैं। अच्छू के नाम जो प्लॉट है, उसमें भी उसके दो हिस्से हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।