Lucknow MLA Proposes Transformation of Kashiram Colonies into Smart Colonies काशीराम कॉलोनियों को स्मार्ट बनाएं : राजेश्वर, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow MLA Proposes Transformation of Kashiram Colonies into Smart Colonies

काशीराम कॉलोनियों को स्मार्ट बनाएं : राजेश्वर

Lucknow News - लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने पूर्ववर्ती सरकार में बनाई गईं काशीराम कॉलोनियों काशीराम कॉलोनियों को स्मार्ट बनाएं : राजेश्वर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 16 May 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
काशीराम कॉलोनियों को स्मार्ट बनाएं : राजेश्वर

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने पूर्ववर्ती सरकार में बनाई गईं काशीराम कॉलोनियों व अन्य निर्बल आय वर्ग की आवासीय योजनाओं को ‘स्मार्ट कॉलोनी में रूपांतरित करने के लिए एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेज है। डॉ. राजेश्वर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री को भेज गए पत्र में उन्होंने सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के गहरू स्थित काशीराम आवासीय परिसर, सदरौना में काशीराम आवासीय परिसर, मवैइया स्थित निर्बल वर्ग आवासीय परिसर सहित प्रदेश की अन्य समान प्रकृति की बस्तियों का जिक्र करते हुए, उनके समग्र विकास की दिशा में ठोस कार्ययोजना प्रस्तुत की है। डॉ. सिंह ने अपने पत्र में कॉलोनियों को स्मार्ट कॉलोनी में परिवर्तित करने के लिए इनकी रंगाई-पुताई व सौंदर्यीकरण, सामुदायिक केंद्रों व पार्कों की स्थापना, जल निकासी व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, सड़कों, सीवर लाइन और पेयजल पाइप लाइन का निर्माण, स्वास्थ्य व वेलनेस सेंटर, डाकघर, एटीएम जैसी सुविधाओं की उपलब्धता, विद्यालयों और अन्य शैक्षिक संस्थानों की स्थापना किए जाने का प्रस्ताव रखा है।

उन्होंने सुझाव दिया कि इन कार्यों की समुचित निगरानी और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक स्थायी निगरानी समिति का गठन भी किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।