Chaudhary Sughar Singh Academy Students Excel in BSc Exams with High Scores इटावा में सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी में मेधावी हुए सम्मानित, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsChaudhary Sughar Singh Academy Students Excel in BSc Exams with High Scores

इटावा में सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी में मेधावी हुए सम्मानित

Etawah-auraiya News - चौधरी सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी के बीएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने मेहनत से उत्कृष्टता साबित की। आकांक्षा यादव, दीक्षा, दिव्यांशी और अंबिका ने 93.57% अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। खुशबू...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 16 May 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी में मेधावी हुए सम्मानित

चौधरी सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी के ऑटोनॉमस कॉलेज के बीएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र- छात्राओं ने एक बार फिर से सिद्ध करके दिखा दिया है कि मेहनत के बल पर कुछ भी पाया जा सकता है। कॉलेज की छात्रा आकांक्षा यादव, दीक्षा, दिव्यांशी, अंबिका ने 93.57 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं खुशबू पाल, मोहित, निखिल यादव, ऋषि राज, उदित प्रताप ने 92.15 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। सुमित यादव, आर्यन उपाध्याय, गरिमा पाल ने 90.82 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सभी मेधावियों को महाविद्यालय द्वारा पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

चौ. सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि बीएससी में उत्तीर्ण होने के साथ आप सभी को आगे आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभी से तैयारी में जुट जाना चाहिए। संस्थान के निदेशक डॉ. संदीप पाण्डेय ने सभी को बधाई दी। इस मौके पर कॉलेज की प्रबंध समिति से अशांक हनी यादव, प्राचार्य डॉ जितेंद्र यादव, आशुतोष उपाध्याय, जतिन कुमार, मोहसिन, विकास राजपूत मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।