इटावा में सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी में मेधावी हुए सम्मानित
Etawah-auraiya News - चौधरी सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी के बीएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने मेहनत से उत्कृष्टता साबित की। आकांक्षा यादव, दीक्षा, दिव्यांशी और अंबिका ने 93.57% अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। खुशबू...

चौधरी सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी के ऑटोनॉमस कॉलेज के बीएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र- छात्राओं ने एक बार फिर से सिद्ध करके दिखा दिया है कि मेहनत के बल पर कुछ भी पाया जा सकता है। कॉलेज की छात्रा आकांक्षा यादव, दीक्षा, दिव्यांशी, अंबिका ने 93.57 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं खुशबू पाल, मोहित, निखिल यादव, ऋषि राज, उदित प्रताप ने 92.15 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। सुमित यादव, आर्यन उपाध्याय, गरिमा पाल ने 90.82 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सभी मेधावियों को महाविद्यालय द्वारा पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
चौ. सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि बीएससी में उत्तीर्ण होने के साथ आप सभी को आगे आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभी से तैयारी में जुट जाना चाहिए। संस्थान के निदेशक डॉ. संदीप पाण्डेय ने सभी को बधाई दी। इस मौके पर कॉलेज की प्रबंध समिति से अशांक हनी यादव, प्राचार्य डॉ जितेंद्र यादव, आशुतोष उपाध्याय, जतिन कुमार, मोहसिन, विकास राजपूत मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।