Tractor Accident in Bisalpur One Dead and Several Injured ट्रैक्टर ट्राली पलटने से युवक की मौत, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTractor Accident in Bisalpur One Dead and Several Injured

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से युवक की मौत

Pilibhit News - भुता से बीसलपुर लौटते समय ट्रैक्टर ट्रॉली का पहिया निकलने से अनियंत्रित हो गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई और अन्य लोग घायल हुए। ट्रैक्टर चालक सचिन कुमार और अन्य यात्री भी इसमें शामिल थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 17 May 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर ट्राली पलटने से युवक की मौत

भुता से बीसलपुर आ रही ट्रैक्टर ट्राली अचानक ट्राली का पहिया निकलने से अनियंत्रित हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाकी अन्य छिटपुट घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक सचिन कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी जमुनिया महुआ दियोरिया अपने ट्रेक्टर ट्राली में सरिया भरकर भुता से लौट रहा था। ट्रेक्टर में भीमसेन पुत्र सेवाराम निवासी जमुनिया, नत्थो देवी पत्नी भीमसेन व राजेश पुत्र मोतीलाल निवासी जमुनिया महुआ बैठे थे। बड़ेगाँव चौराहे से पहले अचानक ट्राली में बंधे सरियें की रस्सी टूट गयी। सरिये का बंडल नीचे गिर गया। जिससे ट्रेक्टर अनियन्त्रित होकर बीच रोड पर पलट गया। ट्रेक्टर के नीचे दवने से भीमसेन व राजेश घायल हो गये।

नत्थो देवी व ड्राईवर सचिन को भी हल्की चोटें आई। राजेश की मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।