ADG Alok Singh Reviews Crime in Urai Urges Quick Action on Jewelers Heist जल्द से जल्द ज्वैलर्स लूटपाट कांड के बदमाश हो गिरफ्तार: एडीजी, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsADG Alok Singh Reviews Crime in Urai Urges Quick Action on Jewelers Heist

जल्द से जल्द ज्वैलर्स लूटपाट कांड के बदमाश हो गिरफ्तार: एडीजी

Orai News - उरई में एडीजी आलोक सिंह ने अपराध समीक्षा बैठक की। कोंच नगर में नवीन ज्वैलर्स की डकैती का मामला उठाया। उन्होंने गिरफ्तारी के निर्देश दिए और सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों की सूची बनाने को कहा। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 17 May 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on
जल्द से जल्द ज्वैलर्स लूटपाट कांड के बदमाश हो गिरफ्तार: एडीजी

उरई। संवाददाता कानपुर जोन के एडीजी आलोक सिंह ने शुक्रवार रात उरई पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में कोंच नगर में हुई नवीन ज्वैलर्स की डकैती का मामला प्रमुखता से उठा। एडीजी ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। बैठक में झांसी परिक्षेत्र के डीआईजी केशव कुमार चौधरी और एसपी जालौन डॉ दुर्गेश कुमार मौजूद रहे। एडीजी ने कोंच सर्किल के क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद से घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने चेतावनी दी कि समयबद्ध कार्रवाई न होने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।एडीजी ने सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों की सूची बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

रात्रि गश्त बढ़ाने और संदिग्धों पर नजर रखने को कहा। थानों में आने वाली शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। थानों में महिला हेल्प डेस्क को सक्रिय करने और संवेदनशील मामलों में तुरंत कार्रवाई करने को कहा। एडीजी ने कहा कि पुलिस की छवि जनता में सकारात्मक होनी चाहिए। आमजन को विश्वास होना चाहिए कि पुलिस उनके साथ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।