Maharajganj Roadways Faces Decline in Passengers Due to Heatwave भीषण गर्मी ने रोडवेज का बढ़ा दिया टेंशन, कई रोडवेज चालक छुट्टी पर, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMaharajganj Roadways Faces Decline in Passengers Due to Heatwave

भीषण गर्मी ने रोडवेज का बढ़ा दिया टेंशन, कई रोडवेज चालक छुट्टी पर

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मई महीने की कड़ी धूप ने बहुत कुछ प्रभावित कर

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 17 May 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी ने रोडवेज का बढ़ा दिया टेंशन, कई रोडवेज चालक छुट्टी पर

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मई महीने की कड़ी धूप ने बहुत कुछ प्रभावित कर दिया है। धूप के कारण बस अड्डे पर बड़े शहरों के गिने-चुने यात्री ही पहुंच रहे हैं। कमाई घटने का खामियाजा रोडवेज विभाग के अधिकारियों को झेलनी पड़ रही है। बड़े शहरों के लिए यात्रियों के नहीं निकलने पर खेती-बाड़ी का हवाला देकर कई रोडवेज चालक छुट्टी पर भी चले गए। महराजगंज डिपो के बेड़े में रोडवेज की 63 बसें शामिल है। जिसमें एक दर्जन से अधिक अनुबंधित बसें भी शामिल है। जनपद मुख्यालय स्थित बस अड्डे से लोकल मार्गों के साथ बड़े शहरों के लिए भी सीधी बस सेवा है।

ऐसे में हर दिन हजारों लोगों का आना-जाना नगर के बस अड्डे से होता है। पर मई महीने की तेज धूप में लोगों की आवाजाही काफी कम हो गई। बड़े शहरों में छोटी-बड़ी नौकरी कर रहे महराजगंज के लोग धूप में निकलना बंद कर दिया। जिससे बड़े शहरों के यात्रियों की संख्या एका-एक कम हो गई। बड़े शहरों के लिए यात्रियों की संख्या कम होने पर रोडवेज विभाग के बड़े अधिकारियों द्वारा जिम्मेदारों को हर दूसरे दिन आमदनी बढ़ाने के लिए डॉट सुननी पड़ रही है। रोडवेज बसों की नियमित सफाई नहीं, यात्री परेशान गर्मी में रोडवेज बसों की नियमित सफाई भी नहीं कराया जा रहा है। ऐसे में सीट के हर तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। लम्बी रुट पर जाने वाली बसों के यात्रियों की परेशानी तो सबसे अधिक है। जिससे लखनऊ, दिल्ली, वाराणसी के गिने-चुने रोडवेज यात्री भी सांसत में यात्रा कर रहे हैं। शुक्रवार को लंबी रुट के लिए रोडवेज बस में बैठे रोडवेज यात्री रामदवन यादव, बैजनाथ यादव, दयाशंकर आदि ने बताया कि किराया के सापेक्ष रोडवेज बसों में सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में अधिकांश लोग मजबूरी में ही रोडवेज बसों की सवारी कर रहे हैं। यात्री सुविधाओं को लेकर लखनऊ मुख्यालय के अधिकारी महराजगंज डिपो की बसों की लगातार जांच कर रहे हैं। पर गर्मी में बड़े शहरों के यात्रियों की संख्या कुछ कम हो गई है। बड़े शहरों से घर पहुंचे अधिकतर लोग धूप के कारण घर से नहीं निकल रहे हैं। सर्वजीत वर्मा- एआरएम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।