Relief from Electricity Crisis for Chas Gurudwara Feeder Consumers Soon गुरूद्वारा फीडर के उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जल्द मिलेगी राहत, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsRelief from Electricity Crisis for Chas Gurudwara Feeder Consumers Soon

गुरूद्वारा फीडर के उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जल्द मिलेगी राहत

गुरूद्वारा फीडर के उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जल्द मिलेगी राहतगुरूद्वारा फीडर के उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जल्द मिलेगी राहतगुरूद्वारा फीडर के उपभोक

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 17 May 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
गुरूद्वारा फीडर के उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जल्द मिलेगी राहत

चास प्रतिनिधि । चास गुरुद्वारा फीडर के उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जल्द राहत मिलेगी। इसको लेकर विभाग की ओर से कवायद शुरू कर दिया गया है। अन्य फीडरों से गुरूद्वारा फीडर में सबसे अधिक कनेक्शन है। जिस कारण फाल्ट होने पर 5 सौ से अधिक मोहल्ला में पावर कट की समस्या है। चास के आइटीआई मोड़ से सटे क्षेत्र, विस्थापित मोहल्ला, जोधाडीह मोड़, सोलागिडीह , रानीपोखर से सटे मोहल्ला शामिल है। अत्याधिक कनेक्शन से ट्रीप और लोड शेडिंग बनी रहती है। फाल्ट होने पर पूरे फीडर से कनेक्टेड सभी मोहल्लो में बिजली गुल रहती है। इससे करीब 60 हजार से अधिक की आबादी पूरी तरह से प्रभावित होता है।

इससे फीडर के उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है। इस बाबत फीडर के उपभोक्ता दिनेश कुमार ने बताया कि रानीपोखर के समीप फाल्ट होने से गुरूद्वारा, जोधाडीह सहित सटे मोहल्लों में गुल रहती है। कटौती संबंधित जानकारी मांगने पर विभाग के कर्मी फीडर में किसी जगह तार टूटने की जानकारी देते है। जल संकट से मिलेगी राहत लो, ट्रीप और लगातार लोड शेड़िंग से क्षेत्र में जल संकट से जुझ रहे है। बिजली संकट के कारण घरों का पानी मोटर नहीं चलने की शिकायत है। अपार्टमेंट और ऊपरी मंजिलो में रहते लोगो का हाल और अधिक बुरा है। पानी की जुगाड़ को लेकर उन्हें काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। क्षेत्र के बिजली संचालित सारे उघोग कारोबार बंद है। लेकिन विभाग के गुरूद्वारा फीडर में क्षमता अनुसार लोड देने सहित कटौती को लेकर विभिन्न जगह प्वाइंट बनाने के बाद उपभोक्ताओं को बिजली संकट से अब जल्द राहत मिलेगा। विभिन्न जगह बनेगा प्वाइंट गुरुद्वारा फीडर में क्षमता से अधिक कनेक्शन को हटाने को लेकर विशेष अभियान के तहत विभाग की ओर से शुरू कर दिया गया है। विभिन्न जगहों पर प्वांइट बनेगा। जिसमें फाल्ट होने पर संबंधित क्षेत्र पर ही पावर कट दिया जा सकेगा। इसके अलावे अन्य क्षेत्रों पर पावर दी जा सकेगी। इस बाबत विभाग के कार्यपालक अभियंता एसडी तिवारी ने बताया कि कृषि बाजार समिति सहित अन्य कई जगहों पर पोल लगाया जा रहा है। जिसमें फाल्ट रहने पर पूरे क्षेत्र पर पावर कट की समस्या से उपभोक्ताओं को राहत पहुंचेगी। साथ ही बिजली कर्मियों को भी संबंधित क्षेत्र पर फाल्ट ढूंढ़ने में सहुलियत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।