Bank Fraud Man Misleads Manager to Retrieve Original Sale Deed for Loan बैंक में जमा विक्रय पत्र धोखे से निकाला, मुकदमा, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsBank Fraud Man Misleads Manager to Retrieve Original Sale Deed for Loan

बैंक में जमा विक्रय पत्र धोखे से निकाला, मुकदमा

Meerut News - एक व्यक्ति ने बैंक से लोन लेने के समय असली विक्रय पत्र जमा किया, लेकिन बाद में उसे धोखे से निकाल लिया। बैंक ने कई बार नोटिस जारी किए, लेकिन वह जमा नहीं हुआ। अंततः बैंक प्रबंधक ने पुलिस में शिकायत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 16 May 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
बैंक में जमा विक्रय पत्र धोखे से निकाला, मुकदमा

एक व्यक्ति ने लोन लेते वक्त बैंक में जमा कराया असल विक्रय पत्र धोखे से निकाल लिया। कई बार नोटिस के बावजूद जब वह जमा नहीं हुआ तो बैंक प्रबंधक ने पुलिस से शिकायत की। सुनवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर सदर बाजार थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। थापर नगर गुरुद्वारा रोड पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा है, जिसमें आदित्य अग्निहोत्री प्रबंधक के रूप में तैनात हैं। उन्होंने कोर्ट को बताया कि इंद्रानगर ब्रह्मपुरी निवासी विनोद कुमार ने माधवपुरम में एक संपत्ति खरीदने के लिए उनकी शाखा से वर्ष 2013 में 10.25 प्रतिशत ब्याज की दर से 9.90 लाख रुपये का लोन लिया था।

लोन लेते समय विनोद कुमार ने संबंधित आवासीय संपत्ति विक्रय करने के बाद बैंक में उक्त संपत्ति का मूल विक्रय पत्र जमा करा दिया। आरोप है कि वर्ष 2014 में आरोपी ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक को गुमराह करके मकान में विद्युत कनेक्शन लेने का बहाना बनाते हुए मूल विक्रय पत्र निकलवा लिया और दोबारा जमा नहीं कराया। इसके बाद से बैंक लगातार विनोद कुमार को नोटिस जारी कर रहा है लेकिन वह संपत्ति विक्रय पत्र जमा नहीं करा रहे। सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।