विधायक ने ओपेन जिम का किया लोकार्पण
Siddhart-nagar News - विधायक ने ओपेन जिम का किया लोकार्पणविधायक ने ओपेन जिम का किया लोकार्पणविधायक ने ओपेन जिम का किया लोकार्पणविधायक ने ओपेन जिम का किया लोकार्पणविधायक ने

शोहरतगढ़। विधायक विनय वर्मा ने टड़िया में ओपेन जिम का लोकार्पण पूजन अर्चन कर किया। विधायक ने लोकार्पण करते हुए कहा कि विकास निधि 2023-24 द्वारा विकास खंड शोहरतगढ़ के टड़िया में ओपन जिम का निर्माण 22 लाख तेरह हजार रुपये की लागत से हुआ है। गांव में ओपन जिम बन जाने से लोगों को लाभ मिलेगा। कहा कि लोगों को सुबह टहलने के साथ-साथ हल्की कसरत के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए ओपन जिम बनाया गया है। गांव में जिम सुविधा उपलब्ध होने से महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े, जवान सभी को इसका लाभ मिल सकेगा। जिम में सिटअप बेंच, एब्डॉमिनल सिटअप, डबल क्रास वॉकर, लेग प्रेस, लेग सेपर, हैंड रोवर, क्रॉस टेनर, एक्सरसाइज बार्स उपकरणों को लगाया गया है।
इस दौरान प्रधान अजय, रत्नेश सोनी, सुभाष, प्रदीप कमलापुरी, रामनिवास, विजय पांडेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।