mukesh ambani led alok industries share gain 3 percent in market selloff check detail पस्त पड़ा बाजार लेकिन 18 रुपये के शेयर में रॉकेट सी तेजी, मुकेश अंबानी की है कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़mukesh ambani led alok industries share gain 3 percent in market selloff check detail

पस्त पड़ा बाजार लेकिन 18 रुपये के शेयर में रॉकेट सी तेजी, मुकेश अंबानी की है कंपनी

यह शेयर जून 2024 में 29.97 रुपये पर था, जो 52 हफ्ते का हाई लेवल भी है। 7 अप्रैल 2025 को यह शेयर 13.90 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो भी है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 11:24 AM
share Share
Follow Us on
पस्त पड़ा बाजार लेकिन 18 रुपये के शेयर में रॉकेट सी तेजी, मुकेश अंबानी की है कंपनी

Alok Industries share: बाजार में बिकवाली के बीच शुक्रवार को मुकेश अंबानी की टेक्सटाइल कंपनी के शेयर डिमांड में थे। यह टेक्सटाइल कंपनी- आलोक इंडस्ट्रीज है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर 3.13% बढ़कर 18.45 रुपये पर पहुंच गए। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर की कीमत 18.70 रुपये तक गई। यह शेयर जून 2024 में 29.97 रुपये पर था, जो 52 हफ्ते का हाई लेवल भी है। 7 अप्रैल 2025 को यह शेयर 13.90 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो भी है।

किसकी कितनी हिस्सेदारी

आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो इसमें प्रमोटर्स की 75 फीसदी और पब्लिक शेयरहोल्डर्स की 25 फीसदी हिस्सेदारी है। प्रमोटर्स में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास 40 फीसदी हिस्सेदारी है। जानकारी के मुताबिक मार्च 2025 तिमाही के अंत तक आलोक इंडस्ट्रीज में 1,98,65,33,333 शेयर थे। जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन लिमिटेड के पास कंपनी में 1,73,73,11,844 शेयर या 34.99 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। रिलायंस और जेएम फाइनेंशियल, दोनों ही कंपनी के प्रमोटर, प्रमोटर समूह श्रेणी में आते हैं।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

हाल ही में आलोक इंडस्ट्रीज ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी का घाटा कम हुआ है। कंपनी का घाटा अब ₹74.47 करोड़ रह गया है। वहीं, आलोक इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू 10 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का राजस्व ₹952.96 करोड़ रहा। यह एक साल पहले की इसी अवधि के ₹1469.31 करोड़ के राजस्व से 35 प्रतिशत कम था।

बाजार में थी बिकवाली

बीते शुक्रवार को जब आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर पर निवेशक टूट पड़े थे तब शेयर बाजार बिकवाली मोड में था। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 200.15 अंक यानी 0.24 प्रतिशत गिरकर 82,330.59 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 383.79 अंक गिरकर 82,146.95 अंक पर आ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 42.30 अंक यानी 0.17 प्रतिशत गिरकर 25,019.80 अंक पर बंद हुआ।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।