MT Raja Initiates Construction of 7 Roads Under NREP Scheme in Udwa 14 करोड़ से बनेगी सात सड़क, विधायक ने किया शिलान्यास, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsMT Raja Initiates Construction of 7 Roads Under NREP Scheme in Udwa

14 करोड़ से बनेगी सात सड़क, विधायक ने किया शिलान्यास

राजमहल विधायक मो. तजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने उधवा प्रखंड के विभिन्न गांवों में एनआरईपी योजना के तहत सात सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इन सड़कों के निर्माण पर करीब 14.26 करोड़ रुपये खर्च होंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 17 May 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
14 करोड़ से बनेगी सात सड़क, विधायक ने किया शिलान्यास

उधवा। राजमहल विधायक मो.तजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने शनिवार को उधवा प्रखंड के विभिन्न गांवों में एनआरईपी योजना के तहत सात सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जानकारी के अनुसार उधवा के अतापुर से चतराडीह होते हुए घोड़ाबीर तक पथ सौंदर्यीकरण कार्य,पीएमजीएसवाई पुल से भगतटोला से अमीर शेख के घर तक पथ सौंदर्यीकरण, मध्य पियारपुर तासुटोला से पांच सौ बिधा नाला तक पथ का सौंदर्यीकरण,पियारपुर पुल से पीएमजीएसवाई पथ दक्षिण पलाशगाछी तक पथ का सौंदर्यीकरण,नाशघाट से मध्य पियारपुर होते हुए अमानत उच्च स्तरीय पुल तक पथ का सौंदर्यीकरण, इस्माईल टोला से चमाग्राम दक्षिण पलाशगाछी अमीर शेख के घर तक पथ का सौंदर्यीकरण,बालुग्राम उधवा दियारा से डकाईटटोला तक पथ का सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ।

सातों सड़क निर्माण कार्य एनआरईपी योजना के तहत करीब 14.26 करोड़ रुपया से बनेगा।इन सड़कों के शिलान्यास होने से स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने खुशी जताई।इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक एमटी राजा का भव्य स्वागत किया। विधायक ने कहा कि दियारा के एक-एक गांव को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ना मेरा पहला प्रथामिकता है।इन इलाकों के लोगों को हमेशा अपेक्षित किया गया था। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अयुब अली,विश्वजीत मंडल,तमरुद्दीन शेख, अख्लाकुर रहमान,मुखिया सैदूल इस्लाम,नफीसा खातुन,जियाउल हक,तजीरुल हक,मेहबुब आलम,अताउर रहमान उर्फ टूनू,अली कमीशन,हफीजुर्रहमान,डाक्टर रुहुल अमीन,मो.शबान आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।