Gorakhpur Minister Inspects Gorkhnath Overbridge Construction and Flood Safety Measures दो माह में पूरा हो जाएगा गोरखनाथ ओवरब्रिज, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Minister Inspects Gorkhnath Overbridge Construction and Flood Safety Measures

दो माह में पूरा हो जाएगा गोरखनाथ ओवरब्रिज

Gorakhpur News - फोटो- - जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गोरखनाथ ओवरब्रिज का किया निरीक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 17 May 2025 06:57 AM
share Share
Follow Us on
दो माह में पूरा हो जाएगा गोरखनाथ ओवरब्रिज

गोरखपुर। निज संवाददाता प्रदेश के जलशक्ति मंत्री एवं जिले प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ-गोरखपुर रेलमार्ग पर डोमिनगढ़ एवं गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के मध्य निर्माणाधीन दो लेन गोरखनाथ ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद सेतु निगम के अधिकारियों ने पूछताछ में जवाब दिया कि डेढ़ से दो माह में ओवरब्रिज तैयार हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने सेतु निर्माण के अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों को निर्देश दिए कि निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण किया जाए। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज लंबाई लगभग 615 मीटर और चौड़ाई दो लेन है। इसमें 89 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, रेलवे लाइन के ऊपर कार्य पूरा होते ही ओवरब्रिज तैयार हो जाएगा।

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित दिया कि मानसून से पूर्व संरचनात्मक कार्य पूरे कर लिए जाएं ताकि किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। बाढ़ बचाव के कार्यों का किया निरीक्षण गोरखपुर। प्रदेश के जल शक्ति मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को जिले में बाढ़ सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। मिर्जापुर में राप्ती नदी के बाएं तट पर स्थित मलौनी तटबंध और ग्राम डुहिया में मलौनी तटबंध पर कराए जा रहे कार्यों की स्थिति देखी। अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में समय से काम कराएं। गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखें। सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता विकास कुमार सिंह ने मंत्री को बताया कि 15 जून तक सभी काम पूरा करा लिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।