MP के मऊगंज में सकरे कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग; SDERF जुटी, JCB भी लगाई गई
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के शाहपुर में 75 साल के एक बुजुर्ग गहरे सकरे कुएं में जा गिरे। घटना कई घंटे बीत जाने के बाद भी उन्हें बाहर नहीं निकाला जा सका है।

एमपी के मऊगंज जिले के शाहपुर में 75 साल के एक बुजुर्ग गहरे सकरे कुएं में जा गिरे। यह कुआं 25 फीट गहरा बताया जा रहा है। घटना कई घंटे बीत जाने के बाद भी उन्हें बाहर नहीं निकाला जा सका है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। कुआं बहुत सकरा होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानियां आ रही हैं। बचावकर्मी बुजुर्ग को निकालने के लिए कुएं में नहीं प्रवेश कर पा रहे हैं।
बचाव अभियान में जेसीबी की मदद ली जा रही है। जेसीबी से कुएं के समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।
ये घटना मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खटखरी गांव की है। बताया जा रहा है की शुक्रवार को करीब 10 से 11 बजे के आसपास बुजुर्ग रामगोपाल कुशवाहा घर से निकले थे। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, खोजबीन के दौरान पता चला कि वे एक बहुत ही संकरे सूखे कुएं में जा गिरे हैं।
परिजन और गांव वालों ने पहले तो उन्हें अपने स्तर पर उन्हें कुएं से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन जब कोई कामयाबी नहीं मिली तो फिर पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कलेक्टर संजय कुमार जैन, एसपी दिलीप कुमार सोनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची है। रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच मेडिकल टीम भी मौजूद है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में गांव के लोग मौके पर जमा हो गए। कुएं में गिरे बुजुर्ग जीवित हैं। परिजन और गांव वाले लगातार उनसे बात भी कर रहे हैं। ग्रामीणों की मदद से बचाव दल उन्हें बाहर निकालने की कोशिश में जुटा है। बता दें कि पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसके बाद सरकार ने खुले बोरवेल और खुले गड्ढों को बंद करने के निर्देश दिए थे। लेकिन उसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में कई खुले गड्ढे हैं जिससे ऐसे हादसे सामने आ रहे हैं।