गोदराशोल में आंधी से घर पर गिरा बिजली का खंभा, भारी नुकसान
गुरुवार शाम को आई आंधी के दौरान चाकुलिया प्रखंड के गोदराशोल गांव में बिजली का खंभा राधा नाथ नायक के घर पर गिर गया। इससे घर को 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ, लेकिन घर के सभी सदस्य सुरक्षित रहे। पंचायत के...
विगत गुरुवार की शाम को आई आंधी और बारिश के दौरान चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत अंतर्गत गोदराशोल गांव में बिजली का खंभा टूट कर राधा नाथ नायक के घर पर गिर गया। इसके कारण घर क्षतिग्रस्त हो गया। परंतु घर के सभी सदस्य सुरक्षित रहे। घर पर बिजली का खंभा गिर जाने से दीवार टूट गई और घर के कई एस्बेस्टस टूट गए। इसके कारण राधानाथ नायक को करीब 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना पाकर शुक्रवार की सुबह पंचायत के मुखिया दासो हेंब्रम पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। मुखिया ने बताया कि आंधी के दौरान बिजली के तार पर एक नीम का पेड़ और बांस का पेड़ गिर गया।
इसके कारण बिजली का खंभा टूट गया और राधानाथ नायक के घर पर गिर गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।