Top CBSE Students Honored at District CM School Chhatra Ceremony सीबीएसई बोर्ड के टॉपरों को किया सम्मानित, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsTop CBSE Students Honored at District CM School Chhatra Ceremony

सीबीएसई बोर्ड के टॉपरों को किया सम्मानित

सीबीएसई बोर्ड के टॉपरों को किया सम्मानितसीबीएसई बोर्ड के टॉपरों को किया सम्मानितसीबीएसई बोर्ड के टॉपरों को किया सम्मानितसीबीएसई बोर्ड के टॉपरों को किय

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 16 May 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
सीबीएसई बोर्ड के टॉपरों को किया सम्मानित

चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डिस्ट्रिक्ट सीएम उत्कृष्ट विद्यालय चतरा के हॉल में सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं तथा 12 वीं के टॉप रैंक छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी, चतरा दिनेश कुमार मिश्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत जिला शिक्षा पदाधिकारी दीप प्रज्जवलन करके की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 10 वीं तथा 12वीं के सभी संकाय - कला, विज्ञान, वाणिज्य के पांच-पांच टॉपर छात्रों को मेडल व पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। 10वीं रिजल्ट से हादिया जन्नत को गोल्ड मेडल, साद सलाहुद्दीन को सिल्वर मेडल, सोनी कुमारी को ब्रांच मेडल तथा चतुर्थ स्थान पर रहे दिव्या गुप्ता व पंचम स्थान पर रहे मधु कुमारी को पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।

12 वीं विज्ञान के परिणाम के आधार पर जिला टॉपर रहे रूशदा मिन्हाज को गोल्ड मेडल, जिला में द्वितीय स्थान पर रहे गौरव कुमार को सिल्वर मेडल, विद्यालय में तृतीय स्थान पर रहे मो अस्दुल्लाह को ब्रांच मेडल, चतुर्थ स्थान पर रहे मृदुल आनंद व पंचम स्थान पर रहे अर्थवान दीप को पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। 12वीं के छात्रों को भी किया गया सम्मानित: 12 वीं कला के लिए जिला टॉपर राजश्री वीरा को गोल्ड मेडल, रीफा फातमा को सिल्वर मेडल, अनुज कुमार को ब्रांच मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया । 12 वीं वाणिज्य के लिए प्रथम रहे यश राज अग्रवाल को गोल्ड मेडल, द्वितीय स्थान पर रहे कुमारी साक्षी आर्या को सिल्वर मेडल तथा नैन्सी कुमारी को ब्रांच मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस संबंध में प्राचार्य सतीश लाल गुप्ता ने बताया की सीबीएसई मैट्रिक का रिजल्ट 99.11%, 12 वीं विज्ञान का रिजल्ट 92.72%, कला का रिजल्ट 72.78% वाणिज्य का रिजल्ट 94.11% रहा । राजश्री वीरा ने सभी संकायों में सबसे अधिक 94% अंक प्राप्त की । राज्य द्वारा जारी सीएम एसओई टॉप 10 सूची में मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय के दो छात्र तथा 12 वीं परीक्षा में विद्यालय के 03 छात्रों ने जगह बनाकर विद्यालय तथा चतरा जिला का नाम रौशन किया। इस मौके पर स्कूलों के शिक्षक अजित कुमार मिश्र, रविकांत प्रसाद, संजय सिंह, रामेश्वर साहु, पुजा कुमारी, शशिबाला कुमारी सहित कई सीआरपी, बीआरपी, बीपीओ, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच का संचालन मनीष कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।