जिला रेवेन्यू बार एसोसिएशन दो फाड़, दूसरी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण आज
Bijnor News - बिजनौर में जिला रेवेन्यू बार एसोसिएशन दो हिस्सों में बंट गया है। एक कार्यकारिणी ने 28 फरवरी को गठन की घोषणा की, जबकि दूसरी का शपथग्रहण आज 17 मई को हो रहा है। दोनों गुट एक-दूसरे को अवैध बता रहे हैं और...

बिजनौर। जिला रेवेन्यू बार एसोसिएशन दो फाड़ नजर आ रही है। एक की कार्यकारिणी ने 28 फरवरी को गठन की घोषणा कर शपथग्रहण किया था तो दूसरी कार्यकारिणी का शपथग्रहण 17 मई को (आज) होना बताया जा रहा है। दोनों ही अपनी कार्यकारिणी को उचित ठहरा रहे हैं। आज होने वाले शपथग्रहण का 28 को गठित कार्यकारिणी ने विरोध कर मुख्य अतिथि को काले झंडे दिखाने का निर्णय लिया है। जिला रेवेन्यू बार एसोसिएशन बिजनौर के वर्ष 2025-2026 के वार्षिक चुनाव में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के 17 मई को शपथग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण पत्र बांटे गए हैं। इसमें मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल बनाए गए हैं।
इस गुट के संयुक्त मंत्री अक्षय शर्मा ने बताया, कि उनकी एसोसिएशन ही बायलॉज के अनुरूप है तथा इसमें अरविंद चौधरी एडवोकेट अध्यक्ष तथा तौकीरुद्दीन निर्विरोध सचिव चुने गए हैं। दूसरी ओर जिला रेवेन्यू बार एसोसिएशन के इस गठन को गलत बताते हुए दूसरी एसोसिएशन अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह ने इस सम्बंध में डीएम-एसपी व मीडिया को पत्र भेजकर कहा है कि जिला रेवेन्यू बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन 28 फरवरी 2025 को विधिवत होकर शपथग्रहण भी हो चुका है और अवैध व जाली तरीके से एक अवैध बार का गठन किया जा रहा है। पत्र में संगठन की बैठक का हवाला देते हुए शपथग्रहण में शामिल होने वाले मंत्री को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।