मासिक बैठक में वकीलों ने कई विषयों पर की चर्चा
टिहरी जनपद के जिला बार एसोसिएशन की पहली मासिक बैठक आयोजित की गई। महासचिव चंद्रभान राणा ने एजेंडा पढ़ा। बैठक में अधिवक्ताओं के सम्मान, पार्किंग व्यवस्था, और लाइब्रेरी के विकास पर चर्चा की गई। नए...
टिहरी जनपद के जिला बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी की प्रथम मासिक बैठक जिला बार हाल में आयोजित की गई। जिसमें बार के महासचिव चंद्रभान राणा ने बैठक का एजेंडा पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अनिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक माह के अंदर चेंबर हाल का डीएम के द्वारा एस्टीमेट बनाए जाने, बार की पार्किंग को सुव्यवस्थित करना, सभी न्यायालय में अधिवक्ताओं के सम्मान का ध्यान रखना, क्लाइंट्स के लिए बेहतर कार्य करन जैसे निर्णय हुये हैं। बार में दो नये सदस्यों में महावीर प्रसाद भट्ट एवं प्रकाश जरदारी को सदस्यता दिलाई गई। नये सदस्यों का अभिनंदन किया गया।
लाइब्रेरी के विकास के लिए कार्य करने व रजिस्ट्रार कार्यालय को कोर्ट परिसर में स्थापित करना जैसे कई अहम विषयों पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर अधिवक्ताओं में महावीर उनियाल, जयवीर रावत, शांति प्रसाद भट्ट, आनंद सिंह बेलवाल, वीरेन्द्र कठैत, पीसी चंद आदि ने भी अपने विचार रखे। दिनेश सेमवाल, राजेंद्र असवाल, मतिंदर बहुगुणा, बेनी माधव, राजेंद्र सिंह सजवान, दिनेश उनियाल, कविता भट्ट, विनय सेमवाल, राजेंद्र उनियाल, सोहन सिंह रावत, कन्हैया डोभाल, आनंद सेमल्टी, सोहन सिंह बिष्ट, महावीर सिंह नेगी, अरविंद नेगी, चंद्र सिंह गोसाई, अरविंद उनियाल, हरपाल सिंह रौतेला, जगजीत सिंह नेगी, उम्मेद सिंह रावत, संजय घिल्डियाल, रतनपाल चौधरी, नरेन्द्र सिंह नेगी, अरविंद खरोला, प्रेम सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह, विनीता, नीरज, बीना सजवान , केआर मिश्रा, गोपाल मखमलोगा, गोपाल राणा, विक्रम सिंह राणा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।