University and Irada Tech Foundation Sign MoU for Agricultural Skill Development in Ballia कृषि क्षेत्र में शोध और सुधार को जेएनसीयू ने किया एमओयू, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsUniversity and Irada Tech Foundation Sign MoU for Agricultural Skill Development in Ballia

कृषि क्षेत्र में शोध और सुधार को जेएनसीयू ने किया एमओयू

Balia News - जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय और इरादा टेक फाउंडेशन के बीच कृषि कौशल विकास, प्रशिक्षण और स्वरोजगार के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। इस समझौते से विद्यार्थियों को कृषि में नवाचार,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 17 May 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
कृषि क्षेत्र में शोध और सुधार को जेएनसीयू ने किया एमओयू

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। कृषि क्षेत्र में कौशल विकास, प्रशिक्षण व स्वरोजगार की दिशा में विश्वविद्यालय ने अहम कदम उठाया है। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय (बलिया) और इरादा टेक फाउंडेशन (गोरखपुर) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किया गया। इस एमओयू के जरिए इरादा फाउंडेशन विवि के कृषि संकाय के सभी विद्यार्थियों के लिए कृषि कौशल विकास, प्रशिक्षण व स्वरोजगार की सुविधाएं प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त, मिट्टी परीक्षण और भूमि सुधार पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे कृषि के क्षेत्र में सुधार संभव हो सके। एमओयू के उद्देश्य की चर्चा करते हुए कुलपति ने बताया कि यह कृषि प्रधान है।

यहां कृषि आधारित शोध की आवश्यकता है। यहां परंपरागत खेती होती है, जरूरत नवाचार को अपनाने की है। विवि इस दिशा में लगातार पहल कर रहा है। परिसर में कृषि के कई पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। उनके विद्यार्थियों को इस एमओयू से फायदा मिलेगा। उन्हें उच्च अध्ययन, शोध एवं रोजगार के विभिन्न अवसर प्राप्त होंगे। समझौता ज्ञापन पर विवि के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त व इरादा टेक फाउंडेशन के निदेशक हेमंत कुमार ने हस्ताक्षर किये। इस दौरान प्रीतेश मिश्र, डॉ. पुष्पा मिश्रा, डॉ. शशिभूषण, डॉ. गुंजन कुमार, डॉ. अजीत जायसवाल, डॉ. लालविजय सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।