पारा पहुंचा 44 के पार,आसमान से बरस रही आग
Raebareli News - रायबरेली में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जिससे लोग घर से बाहर निकलने में hesitant हैं। गर्मी के कारण फसलें कुम्हला रही हैं और बिजली की कटौती ने समस्या को और बढ़ा दिया है। डायरिया और...

रायबरेली, संवाददाता। पारा 44 के पार पहुंचा तो लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। भीषण गर्मी के चलते लोग घर से निकलने से कतराते रहे। गर्मी का आलम यह रहा कि घरों के पक्के कमरों के अंदर बैठना मुश्किल हो गया। कमरों से निकल रही धाह के चलते लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। सूर्य की किरणों ने बाहर निकले लोगों को वापस घर भेज दिया। किसानों की फसलें कुम्हला रही है। वहीं बिजली भी सब को रुला रही है। गर्मी के चलते लोगों का पसीना सूख ही नहीं रहा है। शुक्रवार को तापमान 44 के पार पहुंच गया है।
तापमान बढ़ने से आम से खास लोग परेशान हो गए। सूर्य की किरणों से निकली उष्मा ने मौसम ही बदल गया है। किसानों को भी इससे निपटने में समस्या हो रही है। उर्द-मूंग की फसलें तो नौ बजे के बाद ऐसा मुरझा जाती हैं कि लगता है कि अब इनको बचाना मुश्किल हो जाएगा। नहरें सूखी होने के कारण किसानों को फसलें बचाना मुश्किल हो गया है। गर्मी से निपटने के लिए लोग मोटे कपड़े पहन रहे हैं। इसके साथ ही घर से तभी निकल रहे हैं जब जरूरी काम होता है। गर्मी का आलम यह है कि घर के कमरे भी पंखा चलने के बाद भी राहत नहीं दे रहे हैं। एसी चलने के बाद थोड़ी राहत जरूर मिलती है लेकिन दोपहर की गर्मी से निजात नहीं मिल पाती है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे बिजली की कटौती भी शुरू हो गई है। जिससे गर्मी की समस्या और बढ़ने लगी है। गर्मी के चलते डायरिया व बुखार की बीमारी भी तेजी से फैल रही है। बढ़ रहे तापमन के चलते लोग परेशान हैं। आम लोगों के साथ ही मवेशी भी परेशान हैं। जिन गांवों में तालाब सूखे हैं वहां पर मवेशियों के साथ पक्षियों को भी पीने का पानी नहीं मिल रहा है। इसके बाद भी कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।