Brutal Attack on Couple Over Inheritance Dispute पैतृक संपत्ति में हिस्सा मांगने पर किया गया जानलेवा हमला, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsBrutal Attack on Couple Over Inheritance Dispute

पैतृक संपत्ति में हिस्सा मांगने पर किया गया जानलेवा हमला

Mainpuri News - एक महिला और उसके पति पर पैतृक संपत्ति में हिस्सा मांगने पर जानलेवा हमला किया गया। आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट की और उसके पति का सिर फावड़े से फाड़ दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 17 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
पैतृक संपत्ति में हिस्सा मांगने पर किया गया जानलेवा हमला

एलाऊ। पैतृक संपत्ति में हिस्सा मांगने पर महिला और उसके पति पर जानलेवा हमला किया गया। आरोपियों ने महिला के साथ जमकर मारपीट की और उसके पति का फावड़े से सिर फाड़ दिया। जिससे वे दोनों घायल हो गए। घटना की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला कादर निवासी रीता पत्नी रंजीत ने शुक्रवार को थाने जाकर पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 15 मई की शाम वह अपने स्वसुर से अपना हिस्सा मांग रही थी। तभी उसके देवर तथा परिवार के अन्य लोगों ने उसके और उसके पति पर हमला बोल दिया।

फावड़े से उसके पति का सिर फाड़ दिया। जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घटना की तहरीर पर सुरजीत पुत्र शिवबख्स, विजेंद्र पुत्र अमर सिंह, सामोद पुत्र विजेंद्र सिंह के खिलाफ मारपीट कर दंपति को घायल कर देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।