Power Outage Crisis in Patel Nagar 2000 Consumers Affected पटेल नगर में 11 हजार लाइन का केबिल फुंका, हाहाकार, Raebareli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsPower Outage Crisis in Patel Nagar 2000 Consumers Affected

पटेल नगर में 11 हजार लाइन का केबिल फुंका, हाहाकार

Raebareli News - बछरावां में पटेल नगर की रिहायशी कॉलोनी में 11 हजार लाइन का मुख्य केबिल जल गया, जिससे लगभग 2000 उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। एसडीओ ने बताया कि बिजली व्यवस्था को सुधारने का कार्य चल रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीSat, 17 May 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
पटेल नगर में 11 हजार लाइन का केबिल फुंका, हाहाकार

बछरावां संवाददाता। शुक्रवार की दोपहर रिहायशी कॉलोनी पटेल नगर में 11 हजार लाइन का मुख्य केबिल जल गया। इससे लगभग दो हजार उपभोक्ताओं को बिजली का संकट झेलना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक बिजली सामान्य नहीं हो सकी है। एसडीओ अजय कुशवाहा ने बताया कि बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है, कर्मचारी लगाए गए हैं शीघ्र ही दुरुस्त कर लिया जाएगा। वही क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। कहीं पर खंभे टूटे पड़े हैं तो कहीं पर लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान है। कटौती और ट्रिपिंग इस भीषण उमस भरी गर्मी में लोगों को बेहाल कर रही है।

बछरावां क्षेत्र के सबसे प्रभावित गांव कुरी, सुदौली, टांडा, मदा खेड़ा राजामऊ, अघौरा, पासी टूसी ,मदन टूसी, सेंहगो, विनायकपुर, रामपुर, थुलेंडी सहित लगभग आधा दर्जन गांव ऐसे हैं जिनमें आए दिन कोई ना कोई बिजली की खराबी बनी रहती है। सुदौली गांव के रहने वाले अरुण त्रिपाठी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व आंधी-पानी में गांव में पोल गिर गए थे, जिन्हें अभी भी दुरुस्त नहीं किया गया है। जुगाड़ से बिजली दी जा रही है। वह कहते हैं कि कभी लो वोल्टेज तो कभी बिजली कटौती से भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।