बोले मैनपुरी: छह महीने से बिजली विभाग को कोस रहे कोसमा के लोग
Mainpuri News - मैनपुरी के ग्रामीण क्षेत्रों में भीषण गर्मी के कारण बिजली की कमी से लोग परेशान हैं। कोसमा मुसलमीन चापरी में एक ट्रांसफार्मर से 400 से अधिक परिवारों को बिजली मिल रही है, जबकि तीन ट्रांसफार्मर पिछले छह...

मैनपुरी। भीषण गर्मी का मौसम है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का मौसम विषम परिस्थितियां लेकर आता है। लोग गर्मी से बचने के लिए उपाय तो करते हैं लेकिन यह उपाय नाकाफी रहते हैं। ऐसे में यहां के लोगों के लिए बिजली की लगातार सप्लाई गर्मी से बचाने के लिए एक बहुत बड़ा जरिया है। मगर अफसोस बिजली विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त बिजली की आपूर्ति नहीं दे पा रहा। घिरोर विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोसमा मुसलमीन चापरी का हाल इन दिनों बेहद खराब है। यहां बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही। महज एक ट्रांसफार्मर से 400 से अधिक परिवारों को बिजली की आपूर्ति दी जा रही है।
जिससे बार-बार ट्रिपिंग होती है और बिजली की लगातार आपूर्ति नहीं मिल पाती। यहां चार ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। इनमें से तीन छह माह से खराब है। खराब ट्रांसफार्मर को ठीक करने के लिए कई बार ग्रामीणों ने शिकायती पत्र दिए। मगर कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है। शुक्रवार को बिजली दफ्तर में प्रदर्शन करने पहुंचे ग्रामीणों ने हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद के दौरान अपनी समस्या बताई और कहा कि बिजली अधिकारियों ने समस्या का समाधान नहीं किया तो ग्रामीण बिजली घर का घेराव करेंगे और धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। मैनपुरी बिजली विभाग जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति देने में असफल साबित हो रहा है। ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि जब सरकार ने रोस्टर निर्धारित कर रखा है तो उस रोस्टर के अनुसार ग्रामीणों को बिजली क्यों नहीं दी जा रही। यदि ओवरलोड है या कोई और वजह है तो इस समस्या का समाधान बिजली विभाग समय रहते क्यों नहीं करता। कोसमा मुसलमीन के लोगों को पिछले 6 माह से बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यहां के निवासी कई बार बिजली अधिकारियों से गांव में खराब पड़े बिजली ट्रांसफार्मर को ठीक करने के लिए कह चुके हैं। मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली अधिकारी और कर्मचारी मनमानी पर उतरे हुए हैं और भीषण गर्मी में ग्रामीणों को परेशान कर रहे हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बिजली अधिकारी ग्रामीणों की शिकायत नहीं सुनते। फोन नहीं उठाते। बिजली केंद्र पर तैनात कर्मचारी अवैध वसूली में लगे रहते हैं। जिससे समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली नहीं आती तो रात में ग्रामीणों की नींद पूरी नहीं हो पाती। कोसमा मुसलमीन चापरी की कुल आबादी 18 हजार है। जिसमें 9 हजार से अधिक मतदाता हैं। जो बीते 6 माह से बिजली कटौती से परेशान है। हर घर जल योजना का लाभ बीते 2 सालों से नहीं मिला है। पानी टंकी का निर्माण अधूरा पड़ा है। -अखिलेश यादव, ग्राम प्रधान भीषण गर्मी में लोग पेड़ों के नीचे बैठक दिन में समय तो काट रहे हैं। मगर रात में बिजली कटौती होने के चलते रात काटना भारी पड़ रहा है। जल्द बिजली व्यवस्था में सुधार हो ताकि इस गर्मी के मौसम में उन्हे कुछ राहत मिल सके। -पुष्पेंद्र सिंह कोसमा मुसलमीन में बिजली कटौती समस्या अगर जल्द निस्तारित नहीं हुई तो सभी 350 परिवार एक साथ बिजली घर पर पहुंचकर आमरण अनशन शुरू कर दें। जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो जातो तब तक वह नहीं रुकेंगे। -कुलदीप कुमार बिजली कटौती के चलते लोगों को हैंडपंप से ही पानी भरना पड़ रहा है। एक-एक हैंडपंप पर एक साथ 6 से 7 लोग अपने बर्तन लेकर पहुंचते हैं। जहां पानी भरने को लेकर विवाद की स्थिति भी बन जाती है। -साहवीर सिंह कोसमा मुसलमीन चापरी में लोग बिजली कटौती से परेशान चल रहे हैं। तहसील से लेकर मुख्यालय तक सभी जगह शिकायत दर्ज करा चुके हैं। मगर बिजली कटौती की समस्या का निदान नहीं हो पाया हैं। गर्मी में यह सिरदर्द बन गई है। -इतवारी लाल 6 माह के अंदर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से लेकर सभी जनप्रतिनिधियों के पास जाकर समस्या के समाधान की मांग की। लेकिन उन्होंने आश्वासन तो दिया लेकिन उसके लिए कोई कार्य नहीं किया। जिससे अब ग्रामीणों में आक्रोश है। -दिलीप कुमार क्षेत्र में कुल 4 ट्रांसफार्मर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए रखे गए हैं। जिसमें से तीन ट्रांसफार्मर काम नहीं कर रहे हैं। एक ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई सभी को नहीं मिल पा रही है। ट्रांसफार्मरों को ठीक कराया जाए। -अरविंद कुमार बिजली कटौती से 350 से अधिक परिवार सुबह शाम हो रही बिजली कटौती से उन्हें घरेलू काम में उपयोग करने के लिए पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। भीषण गर्मी में पानी न मिलने से लोग परेशान हो चुके हैं। -मुकेश चंद्र पर्याप्त रूप से बिजली न मिल पाने पर इस साल बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं पर भी पड़ा है। बिजली ने मिलने से वह ठीक तरह से पढ़ाई नहीं कर पाए हैं। अगर पर्याप्त बिजली मिलती तो उनका रिजल्ट खराब नहीं होता। -मनोज कुमार दिन और रात बिजली कटौती से ग्रामीण अब बेहाल हो चुके हैं। लोगों को बीमारियां होने लगी हैं। न तो दिन में सो पा रहे हैं और न ही रात में। बिजली न आने से मलेरिया के मरीज बढ़ रहे हैं। -पवन कुमार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।