Mirzapur Police Encounter with Goons One Injured One Arrested मिर्जापुर में मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMirzapur Police Encounter with Goons One Injured One Arrested

मिर्जापुर में मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

Saharanpur News - मिर्जापुर पुलिस और गोकश बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल हुआ जबकि दूसरा गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस, गोकशी के उपकरण और एक बाइक बरामद की। घायल बदमाश का इलाज जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 17 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
मिर्जापुर में मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

मिर्जापुर पुलिस व गोकश बदमाशों के बीच पाडली ग्रन्ट और नौशेरा गांव के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर गोकश बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे, चार जिन्दा व दो खोखा कारतूस, गोकशी के उपकरण व एक बाइक बरामद की। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार सुबह मिर्जापुर थाना प्रभारी अजय कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। पाडली से नौशेरा गांव जाने वाले रास्ते में खारा कैनाल से निकलने वाले रजवाहे तिराहे पर नौशेरा गांव की तरफ से बाइक सवार दो संदिग्ध बदमाश आते दिखाई दिए।

पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार नहीं रूके और सिकन्दरपुर गांव की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा किया तो उनकी बाइक फिसल गई। दोनों बदमाशों ने बाग में पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में बदमाशों पर फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान बुरहान पुत्र फक्कर निवासी ग्राम रायपुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर के रुप में हुई। दूसरा बदमाश मौके से भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी की पहचान अलीशान पुत्र फक्कर निवासी ग्राम रायपुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर के रूप में हुई। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, चार जिंदा व दो खोखा कारतूस 315 बोर, गोकशी करने के उपकरण व एक बाइक स्पलेंडर बरामद हुई। घायल बदमाश बुरहान मिर्जापुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके विरूद्व जनपद सहारनपुर के मिर्जापुर व बेहट थाने में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।