एएनएम को कारण बताओ नोटिस
Kushinagar News - कुशीनगर के कोटवा कला स्थित एक निजी अस्पताल में गर्भपात के बाद 28 वर्षीय प्रतिमा यादव की मौत हो गई। एएनएम किरन पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने एएनएम और...

कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा कला स्थित एक निजी अस्पताल में एएनएम के एक महिला का गर्भपात करने से मौत हो जाने के मामले में नेबुआ नौरंगिया सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। कोटवा कला में संचालित निजी अस्पताल मंगलम में मंगलवार को महराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र के बसडीला गांव की निवासी 28 वर्षीय प्रतिमा यादव की गर्भपात के बाद अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हालत बिगड़ने से मौत हो गई थी। परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने गर्भपात करने वाली संविदा कर्मी एएनएम किरण पांडेय सहित आधा दर्जन अस्पताल कर्मियों पर तहरीर के आधार पर गैरइरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया था।
इसी कड़ी में गुरुवार को नेबुआ नौरंगिया सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने संविदाकर्मी एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि एएनएम किरन पांडेय के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसका जवाब उन्हें तीन दिन के अंदर देना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।